इस कंपनी में मिलेगा फेस्टिव सीजन का भरपूर फायदा, पढ़िए और जानिए

|

भारत में फेस्टिव सीज़न की शुरूआत हो चुकी है। इन दिनों ज़्यादातर कंपनियां कस्टमर्स को लुभाने के लिए नए प्रॉडक्ट्स या फिर सेल का आयोजन करती है। खासतौर पर इंडिया में त्योहारी सीज़न में होम अप्लायंसेज की डिमांड काफी बढ़ रही है। कंपनियों में नए नए ऑफर्स या प्रॉडक्ट्स को लेकर होड़ लग जाती है। ऐसे में अपनी कॉम्पिटीटिव कंपनियों को कड़ी टक्कर देते हुए जापान की कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शार्प ने अपनी स्मार्ट होम अप्लायंसेज की नई रेंज को मार्केट में इंट्रोड्यूस किया।

इस कंपनी में मिलेगा फेस्टिव सीजन का भरपूर फायदा, पढ़िए और जानिए

क्या होगा खास

दरअसल, कंपनी का मकसद देश में होम एयर प्यूरीफिकेशन और होम अप्लायंस सेगमेंट में अपनी पकड़ मज़बूत बनाना है। बुधवार को शार्प ने ट्वीन कूकर, सुपरहीटेड स्ट्रीम ओवन, स्लो ज्यूसर, वैकम ब्लेंडर तथा ब्रेड मेकर लॉन्च किया। वहीं, कंपनी ने इंडिया में स्मार्ट फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी और एनर्जी एफिशिएंट फीचर्स से लैस एयर प्यूरीफायर और डीह्यमुडीफायर्स की भी नई रेंज को पेश किया है।

यह भी पढ़ें:- सोनी इंडिया की दिवाली सेल- इस फेस्टिव सीज़न सस्ते में खरीदें PS4 गेम्सयह भी पढ़ें:- सोनी इंडिया की दिवाली सेल- इस फेस्टिव सीज़न सस्ते में खरीदें PS4 गेम्स

अगर हम होम अप्लायंसेज की भी बात करें तो 75 फीसदी परिवार स्मार्ट अप्लायंसेज ही खरीदना प्रेफर करते हैं। अपने कस्टमर्स की नब्ज़ को पकड़ते हुए कंपनी ने स्मार्ट प्रॉडक्ट्स की ये रेंज पेश की है। शार्प ने बयान देते हुए कहा कि हर भारतीय परिवार को नए इनोवेशन्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लाभ पहुंचाना करना हमारा मकसद है। आजकल की इस बिज़ी और स्ट्रेस भरी लाइफ को स्मार्ट और आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस प्रॉडक्ट्स काफी आसान बना देते हैं।

बेस्ट एक्सपीरियंस देने की कोशिश

आगे कंपनी ने बताया कि वो अपने कस्टमर्स को बखूबी समझते हैं और अपने लेटेस्ट प्रॉक्ट्स के ज़रिए हम उन्हें बेस्ट एक्सपीरियंस देने की कोशिश कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इस लॉन्च के साथ पेश किए गए हमारे प्रॉडक्ट्स कस्टमर्स के जीवन को आसान बनाएंगे और उनके साथ हमारे रिश्तों को और भी मजबूत बनाएंगे। कंज्यूमर ड्यूरेबल सेगमेंट में बढ़ती मांग को देखते हुए भारत दुनिया का अग्रणी बाजार बनने की दिशा में अग्रसर है। हमें खुशी है कि हम फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ उत्पादों को लॉन्च कर रहे हैं।'

शार्प इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनस के प्रेजिडेंट किशलय रे ने कहा कि जापान की भारतीय सब्सिड्यरी होम अप्लायंसेज की ऐसी स्मार्ट रेंज लॉन्च कर रही है जो भारत में हवा, पानी तथा भोजन से जुड़ी समस्याओं के लिए सॉल्यूशन दे सकें। अपने स्मार्ट होम अप्लायंसेज की नई रेंज की लॉन्चिंग से कंपनी काफी एक्साइटेड है और फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में 50 फीसदी तक ग्रोथ की उम्मीद जता रही है। बता दें कि शार्प के नई रेंज के प्रॉडक्ट्स आप ऑफलाइन स्टोर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स नेटवर्क के ज़रिए भी खरीद सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The demand for home appliances is increasing in India in the festive season. Companies compete for new offers or products. In such a situation, while giving a tough competition to its competitive companies, Japan's consumer electronics company Sharp introduced its new range of smart home appliances to the market.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X