ओके हुआ 'k', हां बना Hmm..

By Rahul
|

मोबाइल की सुविधा ने जहां लोगों को आपस में जोड़ दिया है और कभी खास लोगों हाथों में ही दिखने वाले मोबाइल अब हर आम आदमी की जरूरत बन गया है। लेकिन इस मोबाइल के जरिए भेजे जाने वाले एसएमएस की भाषा ने इंग्लिश की टांग ही तोड़ दी है। दरअसल अब युवा स्कूल-कालेज की पढ़ाई और ग्रामर की दुनिया से अलग अपनी सुविधा के मुताबिक स्पेलिंग की अनदेखी कर शब्दों को छोटा करने के लिए उनका स्वरूप बदल रहे हैं।

पढ़ें: अच्‍छी नींद लेना है तो डाउनलोड करें ये एप्‍लीकेशन

मौजूदा दौर में इंटरनेट पर चैटरूम और सोशल नेटवर्किं ग में युवा अंग्रेजी शब्दों की स्पेलिंग्स में व्यापक बदलाव कर एक नई तरह की डिक्शनरी इजाद कर चुके हैं। ज्यादातर युवा रफ्तार से टाइप करने के चक्कर में या तो शब्दों की स्पेलिंग को छोटा कर लिख रहे हैं, या उनकी स्पेलिंग उच्चारण के आधार पर बदल रहे हैं।आधुनिक समय की तेज जीवनशैली की रफ्तार के अनुसार ढल चुकी इस नई भाषा में 'ओके' को केवल 'के', गुड मार्निग को 'जीएम', गुड नाइट को 'जीएन', बीकॉज को 'बीसोओजेड' लिखना आम बात हो चला है।

पढ़ें: फेसबुक टाइमलाइन कवर जो इन्‍हें बनाते हैं सुपर कूल

ओके हुआ 'k', हां बना Hmm..

पढ़ें: कुछ हैरान कर देने वाले आईफोन केस

वहीं हिंदी का हां अब अंग्रेजी के 'हम्म..' में तब्दील हो चुका है। प्यार का इजहार करने वाले प्रेमी पहले से ही आई लव यू को 'आईएलयू' लिखते आए हैं। इतना ही नहीं अब अंग्रेजी के वाक्यों को भी एक शब्द में पिरोया जा चुका है। मसलन 'ऐज सून ऐज पॉसिबल अब 'एएसएसपी' बन चुका है।अहम बात यह है कि इन शब्दों को युवाओं के बीच मान्यता भी मिलती जा रही है। एक सर्वे के मुताबिक 18 से 24 साल के 66 फीसदी युवा मानते हैं कि मौजूदा शब्दकोशों में कई शब्दों की अलग-अलग स्पेलिंग भी दिखाई देती है।

पढ़ें: नोकिया के बारे में 10 अफवाहें जिसने उड़ा रखी है सबकी नींदें

22 प्रतिशत का कहना है कि इस चलन से वे शब्दों की सही स्पेलिंग भूल गए हैं और ई-मेल लिखते वक्त स्पेल-चैक ऑप्शन के इस्तेमाल के बिना उनका आत्मविश्वास कमजोर होता है। खासतौर से भाषा के इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर उन बच्चों पर पड़ रहा है, जिनका जन्म कंप्यूटर के युग में हुआ है और आने वाले समय में अगर इंग्लिश का पूरी तरह से एक नया रूप ही सामने आए तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X