क्‍या आपके मन में चलते हैं ये बेतुके सवाल, फोन खरीदने से पहले ?

By Rahul
|

जब भी आप कोई नया स्‍मार्टफोन खरीदने जाते हैं उससे पहले आपके जहन में कई सवाल आते होंगे लेकिन क्‍या कोई ऐसा सवाल आपके मन में उठता है जिसके बारे में आप खुद ही सोंचते हो ऐसा भी हो सकता है।

जैसे पिछले हफ्ते मेरे एक दोस्‍त को स्‍मार्टफोन लेना था ये उसकी लाइफ का पहला स्‍मार्टफोन था, नए स्‍मार्टफोन को लेकर कई दिनों से उसके मन में कुछ अजीबो गरीब सवाल उठ रहे थे, उन्‍हीं में से पेश है आपके लिए कुछ सवाल ?

1

1

इस फोन में तो बटन ही नहीं है फोन नंबर डॉयल कैसे करते है।

2

2

बेटा इस फोन का रिसीवर बटन खराब है।

3

3

तुमहारे स्‍मार्टफोन में इतने सारे वाट्स ऐप है और मेरे फोन में एक भी नहीं ऐसा क्‍यों ?

4

4

ये ऐप कौन सा फंक्‍शन होता है ? मुझे भी सिखा दो यूज़ करना !

5

5

आजकल ये सेल्‍फी सेल्‍फी क्‍या चल रहा है ?

6

6

ये फोन तो खराब हो गया इसमे इंटरनेट ही नहीं चल रहा है ?

7

7

यू बार-बार गूगल क्‍यों खुल जाता है, इंटरनेट क्‍यों नहीं चल रहा है ?

8

8

लगता है मेरा फोन खराब हो गया है, ये बज़ ही नहीं रहा ?

9

9

इस स्‍मार्टफोन को मेरा मेल आईडी कैसे पता चला ? सारे मेल फोन पर ही आ रहे हैं।

10

10

स्‍मार्टफोन में टाइप करना इतना दिक्‍कत भरा क्‍यों है ?

11

11

इस स्‍मार्टफोन को मेरा मेल आईडी कैसे पता चला ? सारे मेल फोन पर ही आ रहे हैं।

12

12

बेटा मेरा इंटरनेट नहीं चल रहा, इसे डिलीट करके रीसेट कर देना ?

13

13

इस स्‍मार्टफोन को मेरा मेल आईडी कैसे पता चला ? सारे मेल फोन पर ही आ रहे हैं।

14

14

टच फोन पर जूम कैसे करते हैं ?

15

15

बेटा मैने गलती से ये मैसेज तुमहारे दोस्‍त को भेज दिया है, क्‍या में इसे वापस कर सकता हूं ?

16

16

ये स्‍मार्टफोन को सारे रास्‍ते कैसे पता चल जाते हैं ?

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X