डेली टेक प्रॉब्‍लम का ये हैं सिंपल सॉल्‍यूशन

|

अगर आप अपने आसापास एक नजर दौड़ाएं तो शायद सबसे ज्‍यादा गैजेट्स ही दिखेंगे। घर में मोबाइल, टीवी, डीवीडी, वाईफाई, मिक्‍सर, वाशिंग मशीन, ऐसी, म्‍यूजिक सिस्‍टम, वॉटर प्‍यूरीफायर ऐसे सैकड़ों नाम होंगे जिन्‍हें गिनते गिनते रात हो जाएगी। अगर आप इन सभी गैजेट्स का प्रयोग करते हैं तो इसके बारे में सारी जानकारी भी होनी चाहिए जैसे इन्‍हें प्रयोग करने का तरीका, थोटी मोटी खराबी को घर में ही कैसे सही किया जाए।

अब मानलीजिए आपके घर में लगा वाईफाई राउटर एक कमरे में तो अच्‍छे सिगनल दे रहा है मगर दूसरे कमरे में नहीं इसके लिए बस अपने वाईफाई राउटर को कमरे के कोन से हटा कर ऐसी जगह रखिए जहां से हर कमरे के बीच कोई दिवार या फिर बड़ा मोड़ न हो। फिर देखिए आपके घर में हर कोने पर वाईफाई सिगनल साफ आएगा। ऐसी ही कई दूसरी घरेलू गैजेट्स टिप्‍स भी हैं जो आपके काफी काम आ सकती हैं।

1. Increase Wi-Fi signal range

1. Increase Wi-Fi signal range

अगर आपके घर में वाईफाई सिगनल की रेंज कम है तो उसे बढ़ाने के लिए अपने राउटर में लगे एंटीना को बदल सकते हैं, इसकी जगह हाई रेंज वाला स्‍टॉक एंटीना खुद बाहर से खरीद कर लगा सकते हैं जो घर में दूर तक वाईफाई सिग्‍नल देगा।

2. Router placement

2. Router placement

वाईफाई सिगनल एक सर्कल के रूप में निकलते हैं, यानी अगर आप अपने घर या फिर छोटे ऑफिस में वाईफाई सिगनल हर जगह पहुंचाना चाहते हैं तो इसके लिए राउटर को बीच में रखें ताकि हर जगह बराबर सिगनल क्‍वालिटी पहुंचे।

3. Wireless storage & printing
 

3. Wireless storage & printing

अगर आपके घर में वॉयर वाला प्रिंटर है जो हमेशा डेस्‍कटॉप से कनेक्‍ट रहता है तो उसे एक्‍चेंज करके अगली बार वाईफाई इनेबल प्रिंटर खरीदें जिसमें आप वाईफाई की मदद से अपने फोन और पीसी से सीधे प्रिंट दे सकते हैं।

4. Charging multiple devices

4. Charging multiple devices

यूएसबी से कुछ भी चार्ज करें उसका वोल्‍टेज 5 वोल्‍ट ही रहेगा। जबकी एमपियर्स डिवाइस को चार्ज करने की स्‍पीड बताता है। जैसे आईपेड 5 वोल्‍ड वोल्‍टेज और 2.1 एमपियर्स की स्‍पीड से चार्ज होता है। अगर आप 1 एमपीयर्स से आईपेड चार्ज करते हैं तब भी वो चार्ज होगा मगर कम स्‍पीड में होगा। फास्‍ट और एक बार में 2 या फिर 3 डिवाइस चार्ज करने के लिए 3 पोर्ट या फिर 6 पोर्ट वाला चार्जर अपने पास रखें।

5. Managing multiple remotes

5. Managing multiple remotes

टीवी, एसी, म्‍यूजिक सिस्‍टम को हैंडल करने के लिए अलग अलग रिमोट का प्रयोग करते हैं तो इसके लिए एक यूनीवर्सल रिमोट खरीद लीजिए जिसकी मदद से घर की सारी रिमोट कंट्रोल डिवाइस एक ही रिमोट से कंट्रोल की जा सकती हैं।

6. Eliminate power drain

6. Eliminate power drain

हम अक्‍सर पॉवर बचाने के लिए अपने गैजेट्स को स्‍टैंडबॉय मोड पर रखते हैं, मगर इसके बाद भी उनमें कुछ न कुछ पॉवर खर्च होती रहती हैं इस पॉवर को बचाने के लिए या फिर ये जानने के लिए कि आपके बिल में ये कितना बढ़ोत्‍तरी कर रहा है, पॉवर कंज्‍मशन मीटर लगा सकते हैं तो ऐसी डिवाइसेस से होने वाले बिजली बिल के बारे में आपको सारी जानकारी देगा। इसके साथ स्‍टैंडबॉय मोड की जगह डिवाइसेस को बंद करना बेहतर विकल्‍प है।

 7. Cable management

7. Cable management

टेक्‍नालॉजी के बढ़ते जाल के साथ केबलों का जाल भी बढ़ गया है, घर में ही पीसी के पीछे आपको इतनी केबल मिल जाएंगी कि उनमें से कौन कहां कनेक्‍ट होगी इसके बारे में जानना काफी मुश्‍किल है। इस जाल को सही ढ़ंग से व्‍यवस्‍थित करने के लिए जिन टाइ या फिर टाइ केबल का प्रयोग कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
As the amount of tech in our homes increases, so does the complexity. Here we round up some common tech hurdles and offer solutions on how to get around them....

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X