Siti Broadband और ZEE5 ने की साझेदारी, इन यूज़र्स को मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन

|

भारत में तेज़ी से ग्रो कर रही ऑन-डिमांड वीडियो सर्विस ZEE5 ने इंटरनेट प्रोवाइडर Siti Broadband के साथ हाथ मिलाया है। जिसके बाद Siti Broadband अपने यूज़र्स को ZEE5 का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। बता दें कि जिन कस्टमर्स ने 100Mbps का प्लान खरीदा है, सिर्फ उन ग्राहकों को एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। वहीं, अन्य प्लान बायर्स को ये सब्सक्रिप्शन कुछ छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

Siti Broadband और ZEE5 ने की साझेदारी, इन यूज़र्स को मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन

ZEE5 India के बिजनेस डेवलेपमेंट एंड कॉमर्शियल हेड मनप्रीत बुमराह ने कहा कि वे इस साझेदारी से काफी उत्साहित हैं और इससे दोनों ही प्लेटफॉर्म्स की ग्रोथ होगी। वहीं, SITI के सीईओ अनिल मल्होत्रा ने बताया कि कंपनियों की स्ट्रेंथ उनके कंज्यूमर्स को लिए मैक्सिमम एडवांटेज लेकर आएगी। दोनों ही कंपनियों को उम्मीद है कि ये साझेदारी बिजनेस ग्रोथ की ऑपर्चुनिटी को बढ़ाएगी।

सैमसंग के पुराने टीवी को भी मिलेगा सपोर्ट

बता दें कि ZEE5 वर्तमान में सभी डिवाइसेस पर उपलब्ध है लेकिन अब इसकी प्रेजेसेंस को बढ़ाकर स्मार्ट टीवी के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक OTT प्लेटफॉर्म जल्द ही LG के साल 2015 और 2016 के LG Smart Tv के मॉडल्स में सपोर्ट करेंगे।

यह भी पढ़ें:- Airtel Xstream Fibre vs jio fibre- जानें किस कंपनी के हैं बेहतर प्लान्सयह भी पढ़ें:- Airtel Xstream Fibre vs jio fibre- जानें किस कंपनी के हैं बेहतर प्लान्स

Zee5 जल्द ही LG के पुराने स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध होगा। ये स्मार्ट टीवी WebOS वर्जन 3.0 से 3.5 पर रन करते हैं। कंपनी ने इस बात को कंफर्म करते हुए बयान दिया कि ZEE5 ऐप आने वाले दिनों में मार्केट में मौजूद LG के सभी Smart TVs में दिया जाएगा। इस कदम से ZEE5 की रीच काफी बढ़ेगी। जानकारी के मुताबिक बहुत जल्द LG के साथ-साथ सैमसंग के पुराने टीवी पर भी Zee5 ऐप का सपोर्ट दिया जाएगा।

हिंदी गिज़बॉट को फॉलो करें

आप से अनुरोध है कि हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा। टेक्नोलॉजी, स्मार्टफोन, मोबाइल, टीवी, इंटरनेट जैसी तमाम चीजों के बारे में जानने और इनसे संबंधित देश-दुनिया की तमाम ख़बरों को जानने और पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट हिंदी गिज़बॉट के साथ जुड़े रहें।

यह भी पढ़ें:- Jio अब Zee TV की डुबती नैया को लगाएगा पार: रिपोर्टयह भी पढ़ें:- Jio अब Zee TV की डुबती नैया को लगाएगा पार: रिपोर्ट

हम यहां टेक्नोलॉजी की कई टिप्स एंड ट्रिक्स भी बताते हैं। अगर आप किसी खास चीज के बारे में ट्रिक या कोई टिप्स लेना चाहते हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर हमें मैसेज करके बता सकते हैं। हम आपके विषय पर आपकी मदद जरूर करेंगे। आप हमारे हेलो पेज को भी लाइक कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
ZEE5, a fast-growing on-demand video service in India, has joined hands with internet provider Siti Broadband. After which Siti Broadband is offering ZEE5 free subscription to its users. Let us know that only those customers who have purchased the 100Mbps plan will be given one month free subscription. At the same time, these subscriptions will be made available to other plan buyers with some discounts.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X