स्‍मार्टफोन से दूर रहने वाले करते हैं ज्‍यादा काम

|
स्‍मार्टफोन से दूर रहने वाले करते हैं ज्‍यादा काम

जिदंगी का अहम हिस्सा बन चुके मोबाइल से दूर होने के ख्याल मात्र से हम गमगीन हो जाते हैं लेकिन एक अध्ययन के मुताबिक हफ्ते में एक शाम इससे जुदाई आपकी खुशियों को बढा सकती है और आपके कामकाज के प्रदर्शन को भी बेहतर कर सकती है।

अध्ययन के लिए हार्वर्ड बिजनेस स्कूल ने बोस्टन कंसल्टिंग गु्रप (बीसीजी) के 1400 कर्मचारियों पर परीक्षण किया गया। अनुसंधानकर्ताओं ने उन कर्मियों को हफ्ते में एक बार शाम 6 बजे के बाद स्मार्ट फोन बंद रखने का निर्देश दिया। प्रो. लेस्ली पेर्लो की अगुवाई में यह अध्ययन तीन साल तक किया गया।

शुरू में बीसीजी के प्रबंधक इस अध्ययन को लेकर चिंतित थे और उनका कहना था कि अगर इससे कर्मचारियों के प्रदर्शन पर जरा भी फर्क पड़ा तो वे इसे रोक देंगे। डेली मेल की खबर में बताया गया कि जिनके फोन बंद रहे वे अपनी नौकरी को लेकर ज्यादा संतुष्ट पाए गए। उन्होंने बताया कि उनके काम और जीवन में ज्यादा संतुलन आया और उनकी कार्य क्षमता बढी ।नोकिया भारत का सबसे विश्वसनीय ब्रांड

कैसे बनाएं अपने साधारण फोन को स्‍मार्टफोनकैसे बनाएं अपने साधारण फोन को स्‍मार्टफोन

2799 रुपए में आईबॉल ने लांच किया नया ड्युल सिम फोन2799 रुपए में आईबॉल ने लांच किया नया ड्युल सिम फोन

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X