दुनिया का पहला स्मार्ट रोबोट फोन करेगा डांस

By Super
|

बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने नए-नए इनोवेशन को जन्म देना शुरू कर दिया है। इसी का नतीजा है कि अब आपका स्मार्टफोन डांस भी करेगा। नहीं विश्वास होता न! पर ऐसा ही रोबोट स्मार्टफोन टोक्यो के प्रोफेसर व रोबोट विशेषज्ञ टोमोटका ताकाहाशी ने बना दिया है जिसे अगले वर्ष तक जापान की इलैक्ट्रोनिक्स कंपनी शाॅर्प द्वारा लाॅन्च कर दिया जाएगा।

यह विश्व का प्रथम रोबोट मोबाइल होगा। रोबोटनुमा यह स्मार्टफोन जेब में आसानी में आ जाएगा। यह रोबोट न केवल डांस करेगा बल्कि मोनो डिस्प्ले आदि कामों को भी अंजाम देगा। चलिए इसके फीचर्स आपको बता देते हैंः

1

1

रोबोटनुमा इस स्मार्टफोन में छोटा व बेसिक 2 इंच का टचस्क्रीन उपलब्ध करवाया जाएगा।

2.

2.

रोबोट मोबाइल की होम स्क्रीन पर केवल चार आइकंस दिए जाएंगे।

3

3

रोबोटनुमा स्मार्टफोन के मुंह पर बिल्ट इन कैमरा व प्रोजेक्टर उपलब्ध करवाया गया हैं।

4.

4.

यह मोबाइल रोबोट प्रोजेक्टर से वीडियो व फोटो प्रोजेक्ट कर सकेगा।

 5.

5.

रोबोटनुमा यह मोबाइल हाथ व पैर की सहायता से चलेगा, डांस करेगा, फोटो ले सकेगा, काॅल करेगा, मेमोज लेगा, टैक्सट मैसेज का जवाब भी देगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Japanese multinational corporation Sharp has announced the world's first "robot phone" that fits in your pocket. Called "RoboHon", it can take calls, dance, project photos, display maps and much more.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X