स्टार्टअप ने बनाई अनोखी टॉयलेट जो लघुशंका करते समय दिखाएगी एड

By Rahul
|

टॉयलेट करने का अपना अलग मज़ा है ये उस शख्‍स से पूंछिए जो घंटे भर से अपने आप को रोके हुए है वो भी ठिठुरती सर्दी में लेकिन अगर यही मज़ा दुगना हो जाए तो, डच के एक स्‍टार्टअप ने कुछ ऐसा ही करने की ठानी है इस स्‍टार्टअप का नाम है mrfriendly जिसने एक स्‍मार्ट टॉयलेट बनाई है जिसमें एक स्‍क्रीन लगी हुई है इस टॉयलेट की सबसे खास बात है इसकी स्‍क्रीन में एड तभी दिखाई देंगे जब आप लघुशंका करेंगे वरना कोई एड नहीं आएगा इसके लिए इसमे सेंसर लगे हुए हैं इसीलिए इसे स्‍मार्ट टॉयलेट कह रहे हैं।

 
टॉयलेट भी करिए और एड भी देखिए

कंपनी का दावा है ये टॉयलेट करने वाले का ध्‍यान 40 सेकेंड तक लगाए रखेंगे यानी एड इंगेजमेंट की गारंटी लेकिन मेरी कंपनी से एक दरख्वास्त है कम से कम यहां पर दो अकेले समय बिताने दों, इसमें भी पैसे कमाने का जुगाड़ निकाल लिया।

 
टॉयलेट भी करिए और एड भी देखिए

अब बताओं आदमी टॉयलेट में लघुशंका करे या फिर प्रचार देखें ये तो बॉडी को फुल कंफ्यूज़न में डालने वाली बात हो गई। इसके अलावा इसे बनाने वाली कंपनी का कहना है ये 100 प्रतिशत वॉटरलेस है यानी इसमें पानी की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी जिससे एक बार किसी व्‍यक्ति के आने पर 2 लीटर पानी बचेगा। जो भी कंपनी इस स्‍मार्ट टॉयलेट में अपना प्रचार देगी वो रिमोटली यानी कहीं से भी अपनी प्रचार में बदलाव कर सकती है क्‍योंकि इनका पूरा सिस्‍टम क्‍लाउड बेस है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Mr.Friendly is a Dutch startup that invented a smart urinal, first spotted by The Next Web. It’s a urinal, with a small screen on top that companies can manage remotely to serve ads to customers

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X