इन तस्‍वीरों को देखकर जान जाएंगे की स्‍मार्टफोन की लत किसे कहते हैं

By Rahul
|

दिन में कितनी बार आप अपना फोन चेक करते हैं, 6 बार, 10 बार या फिर 20 बार। फोन का प्रयोग न करना यानी जमाने से काफी पीछे चलना माना जाएगा लेकिन फोन से दिन भर चिपके रहने की आदत किसी बीमारी से कम नहीं हैं।

 

फिर वो चाहे ऑफिस हो या घर, हम आपके आज कुछ ऐसी ही तस्‍वीरें दिखाने जा रहे हैं जिन्‍हें देखकर आप ये जान जाएंगे कि कहीं आपको फोन की लत तो नहीं लग गई है।

1

1

सुबह से लेकर शाम तक आप एक दूसरे का साथ ऐसे ही निभाते हैं क्‍या? 

2

2

छोटे बच्‍चों को भी अब ये बात पता चल चुकी है कि बड़ों के लिए फोन कितना मायने रखता है। 

3

3

शायद ये भविष्‍य के केक हैं जो कुछ कहना चाहते हैं कि जिंदगी कैसे गुजरेगी आपकी

4
 

4

कुछ बच्‍चों का बचपन भी स्‍मार्टफोन में ही खो गया है। 

5

5

 रात से लेकर सुबह कुछ यूं गजरती है। 

6

6

आने वाले दिनों में लोग कुछ ऐसे ही छड़ी लेकर चला करेंगे अगर  उन्‍होंने स्‍मार्टफोन को खुद से दूर नहीं किया तो

7

7

शायद दूसरी दुनिया में भी स्‍मार्टफोन काफी पसंद किए जा रहे हैं।

8

8

फोन काम को आसान बनाने के साथ कुछ काम बढ़ा भी  देते हैं।

9

9

अब तो मरने से पहले और बाद में दोनों का ये हीं हाल है।

10

10

आजकल लोग मदद कुछ ऐसे ही करते हैं

11

11

पहली मुलाकात भी अब स्‍मार्टफोन से ही होने लगी है। 

12

12

सोशल मीडिया का नशा भी ड्रग्‍स से कम नहीं है। 

13

13

एक तरह की नई जेल में जी रहे हैं हम सब

15

15

शायद पुरानी चीजें धीरे-धीरे भूल गए हैं हम 

 
English summary
How often do you check your smartphone, every 1 minutes, 10 or 5 times in a day. check out some photo illustrations which tells you are a phone addict or user.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X