स्मार्टफोन से खुलेगा सूटकेस का ताला

|

अमेरिका की एक कंपनी ने एक ऐसा स्मार्ट लॉक बनाया है, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्ट फोन से सिर्फ स्वाइप करके अपने सूटकेस का लॉक खोल सकते हैं। सफर में कई लोग अपने सूटकेस की चाबी अक्सर खो देते हैं या उसका पासवर्ड भूल जाते हैं। 'ई-जी टच' नामक यह लॉक उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

 

पढ़ें: टेक शो सीईएस में देखने को मिलेगा कर्वड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन

 

इस नई तकनीक में एनएफसी (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) की मदद से स्मार्टफोन या टैबलेट या स्मार्टवाच को सूटकेस में लगे लॉक की चाबी या पासवर्ड उपलब्ध हो जाते हैं।

स्मार्टफोन से खुलेगा सूटकेस का ताला

एनएफसी कुछ सेंटीमीटर के फासले पर दो डिवाइसों के बीच डेटा ट्रांसफर को संभव बनाता है। लेकिन ब्लूटूथ से अलग इसमें किसी पेयरिंग कोड की जरूरत नहीं है। इस तकनीक की खूबियां बताते हुए कंपनी कहती है कि इसमें चाबी के खोने का कोई गम नहीं रहता, खास नंबर डालने की भी ज़रूरत नहीं है, न ही किसी कोड को याद रखने की जरूरत है।

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि ये दुनिया में अपनी तरह का पहला स्मार्ट लॉक है जो नवीनतम तकनीक से परिपूर्ण है। ये आइडेंटीफिकेशन तकनीक को एक नया स्तर देता है और लॉक सिस्टम से जुड़ी यांत्रिक समस्याओं का समाधान भी करता है। ई-जी टच बैट्री पर चलता है जिसे किसी भी पोर्टेबल पॉवर सोर्स से चार्ज किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
US-based start-up Digipas has launched a "smart" lock that allows users to open or lock their luggage with just a swipe of their smartphone screens.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X