अब मार्केट में आएगा 108 MP वाला कैमरा स्मार्टफोन

|

अभी तक आपने कितने मेगापिक्सल का स्मार्टफोन इस्तेमाल किया है...? अगर हम आपसे ये पूछे कि आपने अभी तक कितने मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन के बारे में सुना है, तो आपका जवाब क्या होगा। हमारे ख्याल से आपका जवाब 5, 8, 12, 16, 25, 32, 48 मेगापिक्सल वाले कैमरा स्मार्टफोन के बारे में आपने सुना होगा। क्या आपने इससे भी ज्यादा मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन के बारे में सुना है।

 अब मार्केट में आएगा 108 MP वाला कैमरा स्मार्टफोन

आने हाल में 64 मेगापिक्सल वाले कैमरा स्मार्टफोन के बारे में भी सुना होगा। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ख़बरें आईं थी कि रियलमी और रेडमी स्मार्टफोन कंपनियां 64 मेगापिक्सल वाले कैमरा स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इस ख़बर को सुनने के बाद आपका कैमरा को लेकर काफी हैरानी हुई होगी। अगर आपको हैरानी हुई तो अभी आप और भी ज्यादा हैरान होने वाले हैं।

दरअसल जल्द ही स्मार्टफोन मार्केट में 108 मेगापिक्सल का भी कैमरा स्मार्टफोन आ सकता है। आपको बता दें कि स्मार्टफोन कंपनी अपने स्मार्टफोन के कैमरा को कहीं ज्यादा बेहतर बनाने के लिए अब अपने फोन में ही 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर लगाने जा रही है। आप जरा सोचिए कि उस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी कैसी होगी।

आजकल अगर कोई भी स्मार्टफोन खरीदने जाता है तो उसके दिमाग में स्मार्टफोन की सभी खास फीचर्स में से एक कैमरा फीचर रहता है। हर इंसान स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप जरूर देखता और परखता है। हर यूज़र्स चाहता है कि उसके स्मार्टफोन में बैक और फ्रंट कैमरे का एक बढ़िया सेटअप हो। इस वजह से स्मार्टफोन कंपनियों को भी यह मामूल होता है कि यूज़र्स को अपनी तरफ आकर्षित करने का सबसे बढ़िया तरीका स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप को बेहतरीन बनाना ही है।

Credit Suisse, Qualcomm, टिप्स्टर आइस यूनिवर्स के साथ-साथ दुनियाभर के कई मीडिया रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि इस साल के अंत तक में यूज़र्स को 64 मेगापिक्सल का स्मार्टफोन मिल जाएगा और अगले साल यानि 2020 तक में स्मार्टफोन कंपनियां 108 मेगापिक्सल का स्मार्टफोन भी मार्केट में उतार देगी। आपको बता दें कि रियलमी कंपनी ने एक 64 मेगापिक्सल वाले कैमरा सेंसर से क्लिक की गई फोटो भी इंटरनेट पर लीक की थी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Soon, the smartphone market can also have a 108 megapixel camera smartphone. To let you know that the smartphone company is now going to install a 108-megapixel camera sensor in the phone itself to make its smartphone much better. Think of how the camera quality of that smartphone will be.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X