10 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन Vivo X23, सोमवार को हो सकता है लॉन्च

|

मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो जल्द ही बाजार में अपना एक नया स्मार्टफोन Vivo X23 को लॉन्च कर सकती है। यह स्मार्टफोन Vivo X21 का अपग्रेड वर्जन होगा। Vivo X23 को लेकर कई लीक रिपोर्ट इंटरनेट पर सामने आने लगी हैं। जिससे वीवो एक्स23 के बारें में काफी जानकारी मिलती है। इंटरनेट पर Vivo X23 स्मार्टफोन की कुछ लाइव तस्वीरें भी सामने आई हैं।

10 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन Vivo X23, सोमवार को हो सकता है लॉन्च

कल लॉन्च हो सकता है Vivo X23

रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi Mi 8 Explorer Edition की तरह वीवो एक्स23 भी एडवांस 3डी फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। Vivo X23 को लेकर अफवाह है कि यह पहला स्मार्टफोन होगा। एक टेक ब्लॉगर ने Vivo NEX स्मार्टफोन में वीवो वॉयस असिस्टेंट, Jovi से बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। जिसमें बताया गया है कि वीवो के स्मार्टफोन को 20 अगस्त यानि सोमवार को लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo X23 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

बताया जा रहा है कि Vivo X23 में डिस्प्ले नॉच दिया जाएगा। वहीं Vivo X23 में बैक पैनल पर नहीं बल्कि इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर होगा। Vivo X23 स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुलस्क्रीन डिस्प्ले होगी। हालांकि वीवो एक्स23 स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। Weibo पर एक टिपस्टर ने फोन के बारें में जानकारी शेयर करते हुए बताया कि, वीवो एक्स23 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट और 8 जीबी रैम मिलेगी।

Vivo X23 स्मार्टफोन की झलक

टिपस्टर ने Vivo X23 हैंडसेट की कुछ लाइव तस्वीरों को भी शेयर किया है। जिसमें एक व्यक्ति हाथ में स्मार्टफोन पकड़े उसे इस्तेमाल कर रहा है। फोटो में वीवो एक्स23 का फ्रंट पैनल दिखाई दे रहा है। Vivo स्मार्टफोन को अपनी X-सीरीज के अंदर पेश करेगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी का यह डिवाइस Oppo R17 को टक्कर देगा। पहली तस्वीर को ITHome ने स्पॉट किया।

Vivo X23 स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट, 3x टेलीफोटो लेंस जैसी अहम जानकारी का पता लगा है। फोन पर कवर चढ़ने के चलते वीवो एक्स23 स्मार्टफोन के डिजाइन को लेकर कुछ भी कह पाना काफी मुश्किल है। बता दें कंपनी ने मई में Vivo X21 को भारत में लॉन्च किया था। फिलहाल Vivo X23 के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। GizmoChina की रिपोर्ट में बताया गया है कि X23 को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। जिसके पहले वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 670 और दूसरे वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 710 होगा।

उम्मीद की जा रही है कि यह डिवाइस पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें 10जीबी रैम होगी। स्मार्टफोन में 6जीबी रैम+ 4जीबी रैम ड्यूल चैनल मॉड्यूल हो सकता है। इसके अलावा डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। हाल ही में वीवो के दो स्मार्टफोन को 3सी सर्टिफिकेशन मिला था। इन डिवाइस का मॉडल नंबर V1809A और V1809T था।

 
Best Mobiles in India

English summary
Mobile handset maker Vievo will soon launch a new Vivo X23 smartphone in the market. Vivo X23 will also come with advanced 3D Face Recognition Technology. This smartphone will be an upgrade version of Vivo X21. According to the report, two variants of this phone will come in the market. One would be 8 GB RAM and the other 10 GB RAM.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X