देसी कंपनी का दावा अब तक का सबसे पतला स्‍मार्टफोन है ये

By Rahul
|

भारतीय कंपनी स्‍मार्ट्रोन (smartron) ने अपना पहला स्‍मार्टफोन टी फोन लांच कर दिया है, जो जून से बाजार में मिलना शुरु हो जाएगा, फोन को 22,999 रुपए में लांच किया है जिसके लिए साइट में जाकर यूजर को रजिस्‍ट्रैशन करना होगा। इससे पहले कंपनी एक हाईब्रिड लैपटॉप टैबलेट टीबुक लांच कर चुकी है। हैदराबाद में हुए एक ईवेंट के दौरान टीफोन को लांच किया गया जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और कैबिनेट मंत्री केटी रामाराव भी मौजूद थे। कंपनी का कहना है जल्‍द इस फोन की मैन्‍यूफैक्‍चरिंग भारत में शुरु की जाएगी।

<strong>पढ़ें: </strong>पेन ड्राइव के बारे में जानिए 5 कमाल की ट्रिक्‍सपढ़ें: पेन ड्राइव के बारे में जानिए 5 कमाल की ट्रिक्‍स

देसी कंपनी का दावा अब तक का सबसे पतला स्‍मार्टफोन है ये

कौन-कौन से फीचर दिए गए है

smartron टी फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड स्‍क्रीन लगी हुई है साथ में कार्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 प्रोटेक्‍शन इसे और मजबूत बनाता है। ड्युल सिम के साथ इसमें एंड्रायड का मार्शमैलो 6.0.1 ओएस मिलेगा। 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। मेन कैमरा यानी रियर कैमरा 13 मेगापिक्‍सल का है जबकि सेल्‍फी लेने के लिए सेकेंडरी कैमरा 4 मेगापिक्‍सल का दिया गया है। कम रोशनी में बेहतर तस्‍वीर लेने के लिए ड्युल एलईडी फ्लैश भी लगा हुआ है।

पढ़ें: हिन्दी में देखिए सैमसंग गैलेक्सी एस 7 अनबॉक्सिंग वीडियो

कैसे करें रजिस्‍ट्रेेशन
टी फोन को लेने के लिए आपको http://www.smartron.com/tphone साइट में जाकर रजिस्‍ट्रैशन करना होगा जिसके बाद आपकी मेल आईडी में एक मेल आएगा उसमें फोन को खरीदने से जुड़ी सारी स्‍टेप्‍स दी गई होंगी उन्‍हें फॉलो करने के बाद आपका फोन बुक हो जाएगा और तय तारीख को डिलीवर कर दिया जाएगा।

देखने में कैसा लगता है टी फोन देखिए वीडियो

Best Mobiles in India

English summary
Smartron has launched its new smartphone, dubbed as t.phone for a price of Rs 22,999 in India. The smartphone was launched in the presence of cricket icon Sachin Tendulkar, who is the face for this Indian startup.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X