Snapdeal ने NPCI के साथ की साझेदारी, अब ग्राहकों को घर पर मिलेगी एक खास सुविधा

|

अगर आपने ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील से शॉपिंग की है तो आप जानते ही होंगे कि वेबसाइट पर यूपीआई पेमेंट का विकल्प नहीं है। हालांकि अब आपकी ये शिकायत दूर होने वाली है, क्योंकि स्नैपडील ने बताया है कि उसने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ साझेदारी की है जिसके तहत अब खरीदारों को अपने पते पर सामान प्राप्त करते समय क्यूआर आधारित डिजिटल भुगतान की सुविधा मिलेगी।

Snapdeal ने NPCI के साथ की साझेदारी, अब ग्राहकों को घर पर मिलेगी एक खास सुविधा

किस तरह से ग्राहकों के लिए होगी यह सुविधा

कंपनी का कहना है कि इस सुविधा को खासतौर पर उन तमाम यूज़र्स के लिए शुरू किया गया है जो प्री पेमेंट करने में सहज महसूस नहीं करते हैं बल्कि सामान डिलीवरी के बार यूपीआई के ज़रिए पेमेंट करते हैं। अब उन ग्राहकों को अपने पते पर सामान लेते समय क्यूआर कोड से भुगतान का विकल्प दिया जाएगा।

सभी यूपीआई-भुगतान विकल्पों के साथ काम करेगी यह सुविधा

यह सुविधा सभी यूपीआई-भुगतान विकल्पों के साथ काम करेगी, जिसमें भीम, गूगल पे, व्हाट्सएप पे, फोन पे, पेटीएम और यूपीआई एप से जुड़े एचडीएफसी, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्रमुख निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के जरिए भी भुगतान किया जा सकेगा।

ई-कॉमर्स से जुड़ी हर ख़बर की सुविधा

किसी भी ई-कॉमर्स से जुड़ी किसी भी ख़बर को पढ़ने या किसी भी स्मार्टफोन से जुड़ी किसी अपटेड या टेक्नोलॉजी वर्ल्ड की किसी भी ख़बर से अपडेट रहने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़ सकते हैं। हिंदी गिज़बॉट टेक्नोलॉजी की ख़बरों में हिंदी भाषा में पहुंचाने वाली पहली वेबसाइट है। हम हर तरह की टेक्निकल ख़बरों के साथ-साथ टेक टिप्स और ट्रिक्स के बारे में भी आर्टिकल्स लिखते हैं। अगर आप को भी किसी खास टेक टिप्स के बारे में जानना है तो आप हमें हमारे फेसबुक पेज के जरिए मैसेज करके बता सकते हैं। हम आपके द्वारा पूछे ट्रिक पर आर्टिकल के जरिए टिप्स जरूर देंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Snapdeal has stated that it has partnered with National Payments Corporation of India (NPCI) under which buyers will now get QR based digital payment facility while receiving the goods at their address.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X