एटीएम से नहीं मिल रहे तो क्या, अब ऐसे घर पहुंचेंगे 2000 रुपए

यदि आप एटीएम या बैंकों की लाइन से परेशान हैं, और मजबूरन कैशलेस जिंदगी जी रहे हैं, तो आपको बता दें कि आप घर बैठे 2000 रुपए पा सकते हैं।

By Agrahi
|

कैशलेस होने की समस्या से झूझ रहे लोगों के लिए बड़ी राहत है। अब 2000 रुपए के लिए न तो एटीएम की लाइन में लगने की जरुर है और न ही बैंकों के धक्के खाने की। क्योंकि अब ये 2000 रुपए खुद आपके पास चलके आएंगे।

4जी यूज़र बनें और पाएं 2जीबी फ्री इन्टरनेट डाटा4जी यूज़र बनें और पाएं 2जीबी फ्री इन्टरनेट डाटा

एटीएम से नहीं मिल रहे तो क्या, अब ऐसे घर पहुंचेंगे 2000 रुपए

ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील ने यह पेशकश की है। स्नैपडील के जरिए आप घर बैठे 2000 रुपए के नोट मंगवा सकते हैं। स्नैपडील ने कैश एट होम (cash@home) नाम से एक नया फीचर्स लेकर आई है। इस फीचर के जरिए आप के घर 2000 रुपए तक पहुंच सकते हैं। यानी की आपको एटीएम पर लगे 'नो कैश' के बोर्ड या फिर लंबी लाइन देखकर घबराने या परेशान होने जरुरत नहीं है।

एटीएम से नहीं मिल रहे तो क्या, अब ऐसे घर पहुंचेंगे 2000 रुपए

एयरटेल इनफिनिटी प्लान पेश: अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोमिंग फ्री इनकमिंग, डाटा और भीएयरटेल इनफिनिटी प्लान पेश: अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोमिंग फ्री इनकमिंग, डाटा और भी

स्नैपडील की इस शानदार सेवा के लिए आपको केवल एक रुपए शुल्क देना होगा, या फिर आप फ्रीचार्ज या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्नैपडील से भेजा गया व्यक्ति पीओएस मशीन से आपका कार्ड स्वाइप कर आपको कैश देगा।

एटीएम से नहीं मिल रहे तो क्या, अब ऐसे घर पहुंचेंगे 2000 रुपए

तो 100 मिलियन हो जाएंगे जियो के यूज़र्स!तो 100 मिलियन हो जाएंगे जियो के यूज़र्स!

स्नैपडील के इस ऑफर के जरिए ग्राहक एक दिन में 2000 तक ही रुपए ले सकते हैं। यह सेवा गुरुग्राम (गुडगाँव) और बैंगलौर में शुरू हो चुकी है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Snapdeal's new feature cash at home brings money to your place now. Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X