Snapdeal पर भी अब मिलेंगे सबसे सस्ते LED TV

|

गैजेट्स की दुनिया में हर कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स को ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाना चाहती है। इसके लिए कंपनी कई तरह के हथकंडे अपनाती है। इन्हीं कंपनियों में से एक कंपनी का नाम डीटेल है। डीटेल कंपनी ने पिछले कुछ समय में किफायती दामों में फीचर फोन, एलसीडी टीवी और कई अन्य गैजेट्स को लॉन्च किया है।

 
Snapdeal पर भी अब मिलेंगे सबसे सस्ते LED TV

इस कंपनी ने विश्व में भर में अपनी पहचान कम दामों में प्रॉडक्ट्स मुहैया कराने के तौर पर बनाई है। हाल में ही कंपनी ने अपना एक सबसे सस्ता एलसीडी टीवी मार्केट में पेश किया था। उस एलसीडी टीवी का दाम 3,999 रुपए था। कंपनी का दावा है कि वह सबसे सस्ता एलसीडी टीवी है।

 

अब कंपनी ने अपने एलसीडी टीवी को ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर लिस्ट करवा लिया है। इसका मतलब है कि अब आप डीटेल कंपनी के एलसीडी टीवी को स्नैपडील से भी खरीद सकते हैं। इससे पहले यूजर्स को टीवी Detel के मोबाइल ऐप और B2BAdda.com से खरीदना पड़ता था। डीटेल ने 40 करोड़ भारतीय यूजर्स को जोड़ने के लिए स्नैपडील के साथ पार्टनरशिप की है। इस वजह से 21 जनवरी 2019 से डीटेल के सभी रेंज के एलईडी टीवी स्नैपडील पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इसमे 6,999 रुपए से लेकर 69,999 रुपए तक की एलईडी टीवी होंगे।

Detel ने पेश किया सबसे सस्ता LCD TVDetel ने पेश किया सबसे सस्ता LCD TV

इस बारे में बात करते हुए डीटल के एमडी योगेश भाटी ने कहा कि, “भारत में तेजी से विकसित होते टेलीविजन बाजार को देखते हुए हमने 2018 में स्मार्ट टीवी बाजार में प्रवेश किया और अब ग्राहकों की विविधतापूर्ण जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी तरह के मूल्यों वाले टीवी पेश किए हैं। हमारा लक्ष्य ऐसे उत्पाद देना है जिनमें बेहतरीन खासियतों के साथ-साथ टेक्नोलॉजी और किफायत का भी उपयुक्त तालमेल हो।”

Detel ने विश्व टेलीविजन दिवस पर दिया टीवी लॉन्च करने का संकेतDetel ने विश्व टेलीविजन दिवस पर दिया टीवी लॉन्च करने का संकेत

आपको बता दें कि कुछ हफ्तों पहले डीटल ने अपने टीवी को महज 3,999 रुपये में लॉन्च किया है। जो काफी हैरान करने वाला है। बता दें, यह टेलिविजन 19-इंच के साथ आएगा। यह कंपनी का पहला एलसीडी टीवी है। अगर आप इस स्मार्ट टीवी को खरीदने की इच्छा रख रहे तो आप इस टीवी को Detel के मोबाइल ऐप और B2BAdda.com से खरीद सकते हैं। एलसीडी टीवी लॉन्च करने के अवसर पर Detel के एमडी योगेश भाटिया ने बताया कि टीवी की बढ़ती कीमत के कारण बाजार में किफायती टीवी बाजार से गायब हो गए हैं। डीटल डी1 टीवी पेश कर अपने मिशन #HarGharTV को आगे बढ़ा रहे हैं।

अबतक का सबसे सस्ता टीवी डीटल कंपनी ने भारत की सबसे सस्ता टीवी होने के दावा किया है। यह टीवी डी1 एलसीडी टीवी है। जो 19 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। टीवी में 1366×768 पिक्सेल का रिजॉल्यूशन दिया गया है। बता दें, एलसीडी टीवी ए प्लस ग्रेड के पैनल के साथ आता है। जिससे यूजर्स को साफ इमेज क्वॉलिटी मिलती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now DeTel Company has got its LCD TVs listed on e-commerce website Snapdeal. This means that you can now buy the DeTel company's LCD TV from Snapdeal. Let us explain about this in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X