कागज से भी पतला सोलर पैनल

|

एक ओंर जहां दुनियां में ऊर्जा के संसाधानों की भारी कमी हो रही है वहीं सौर ऊर्जा को भविष्‍य की ऊर्जा कहा जा रहा है। वैसे तो सौर ऊर्जा को हम कई तरह से प्रयोग कर सकते हैं लेकिन इसका सबसे ज्‍यादा प्रयोग बिजली बनाने में हो रहा है। दुनिया में ऐसे कई सौर पैनल प्रोजेक्‍ट चलने में लगे हैं जो लाखों घरों को बिजली दे रहे हैं। हालाकि सौलर पैनल की कीमत ज्‍यादा होने के कारण इसे लगाने की लागत काफी आती है जिससे ये आम आदमी को थोड़ा महंगे पड़ते हैं।

<strong>बॉलिवुड सेलिब्रेटी जिन्‍हें फेसबुक पर ब्‍लॉक कर देना चाहिए, जानिए क्‍यों ? </strong>बॉलिवुड सेलिब्रेटी जिन्‍हें फेसबुक पर ब्‍लॉक कर देना चाहिए, जानिए क्‍यों ?

फंड इक्‍ट्ठा करने वाली वेबसाइट किकस्‍टार्टर में दुनिया का सबसे पतला सोलर पैनल बनाने की मुहीम शुरु की गई है। ये सोलर पैनल इतने पतले होंगे कि किताब के पन्‍नों की तरह इन्‍हें रखा जा सकेगा। इन्‍हें दुनिया का सबसे पतला सोलर पैनल भी कहा जा रहा है। इस तरह के दो सोलर पैनल एक स्‍मार्टफोन को चार्ज करने के लिए पर्याप्‍त ऊर्जा बना सकते हैं। सोलर पेपर नाम के इस प्रोजेक्‍ट के लिए 50,000 डॉलर के फंड की और जरूरत है, इससे पहले 200,000 डॉलर इक्‍ट्ठे किए जा चुके हैं। उम्‍मीद की जा रही है सोलर पेपर की पहली खेप सितंबर में भेजी जा सकती है।

<strong>10000 रुपए के अंदर बेस्‍ट 10 स्‍मार्टफोन</strong>10000 रुपए के अंदर बेस्‍ट 10 स्‍मार्टफोन

1

1

सोलर पेपर चार्जर को कहीं भी आसानी से कैरी कर सकते हैं। 

2

2

सोलर पेपर कागज की तरह पतला है, इसे किताब की तरह आप रख सकते हैं। 

3

3

सोलर पेपर चार्जर के साइज का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि टैबलेट और दूसरे गैजेट के मुकाबले ये कितना छोटा है। 

4

4

सोलर पेपर चार्जर में एक मीटर भी लगा हुअा है जो इस बात की जानकारी देता है कि कितनी पॉवर चार्जर में बची है। 

5

5

आईफोन 6 को फुल चार्ज करने में सोलर पेपर को मात्र 2.6 घंटे लगते हैं। 

6

6

सोलर पेपर चार्जर को कहीं पर भी लगाया जा सकता है। जैसे घर के बाहर या फिर गार्डन में

7

7

सोलर पेपर चार्जर पूरी तरह से वॉटरप्रूफ है। इसे ट्रैकिंग के दौरान या फिर लंबी यात्रा के दौरान आराम से किसी भी मौसम में प्रयोग कर सकते हैं। 

8

8

सोलर पेपर की कैपेसिटी को आप अपनी सुविधा के अनुसार बढ़ा सकते हैं। 

9

9

इस लिस्‍ट की मदद से आप ये तय कर सकते हैं कौन सी डिवाइस के लिए कौन सा सोलर पेपर लेना सही होगा। 

10

10

एक सोलर पेपर का साइज दुनिया के अलग-अलग देशों की करेंसी के बराबर है। 

 
Best Mobiles in India

English summary
Solar chargers are appealing, but they can also be bulky and heavy. Not the case with Solar Paper, a new project seeking funds on Kickstarter to commercialize what sponsors claim is the thinnest and lightest solar panel for your phone or camera.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X