अनोखे मगर बेहद काम के गैजेट्स

By Agrahi
|

बर्लिन में हुए टेक शो IFA में हर बार की तरह इस बार भी कई अच्छे और शानदार गैजेट्स लॉन्च हुए। ये गैजेट्स हमारे काम को और भी आसान बनाते हैं। इन्हीं कुछ शादार गैजेट्स में से हैं ये गैजेट्स जिन्हें देख आप चाहेंगे इनको अपने रखना।

<strong>रोबोट भी खरीदने चला iPhone 6S</strong>रोबोट भी खरीदने चला iPhone 6S

स्लाइडर में देखें ये कमाल के गैजेट्स-

गैजेट-1

गैजेट-1

टेक्नोलॉजी की दुनिया में विकास बहुत तेजी से हो रहा है। आयदिन कुछ न कुछ नया बाजार में आ रहा है। आपने ओवन व फ्रिज आदि में इनबिल्ट स्पीकर्स तो सुने होंगे हैं। लेकिन अब आया है एक स्पीकर जो कि कारपेट पर लगा है। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पैनासॉनिक ने IFA में कारपेट में लगे हुए रग स्पीकर्स लॉन्च किए हैं। ये 6.1 चैनल सराउंड साउंड स्पीकर्स फिल्म देखने के लिए काफी उपयोगी हैं। यह कारपेट पूरे हॉल में फैला होता है, इसलिए इसमें साउंड को किसी व्यक्ति से दूर या पास ले जाने की सुविधा भी है।

गैजेट-2

गैजेट-2

IFA में एसर ने एक ऐसा CPU पेश किया है, जिसे खुद डिजाइन कर जरूरत के मुताबिक बना सकते हैं। रेवो बिल्ड नाम के इस मिनी पीसी में बेस समान रहता है, लेकिन आप एक्स्ट्रा स्टोरेज, ग्राफिक्स, ऑडियो ऑप्शन जैसे कई विकल्प और पोर्ट्स को जरुरत के हिसाब से आसानी से जोड़ सकते हैं या बदल सकते हैं। यानी सिस्टम का कंफ्युगरेशन बिना सीपीयू खोले जब चाहे अपग्रेड किया जा सकता है।

गैजेट-3

गैजेट-3

कंपनी एलजी ने IFA में ‘रोली' नाम का की-बोर्ड प्रदर्शित किया, जिसे एक बॉक्स में रोल कर रखा जा सकता है और यह बॉक्स आपकी जेब में आसानी से फिट हो सकता है। इसको आप ब्लूटूथ के जरिए टैबलेट, लैपटॉप या कम्प्यूटर से कनेक्ट कर आसानी से टाइपिंग कर सकते हैं। इसे IFA के सबसे उपयोगी गैजेट्स में से एक माना गया।

गैजेट-4

गैजेट-4

Ricoh Theta S एक कैमरा है जो कि एक शॉट में 360-डिग्री एक्स्ट्रा-हाई रेजोल्यूशन के फोटो और विडियो को कैप्चर कर सकता है। इस कैमरे में लाइव प्रीव्यू फीचर है जो कि कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कनेक्टेड है जिससे आप अपने फोटोज आदि तुरंत अपलोड कर सकते हैं।

गैजेट-5

गैजेट-5

फ्लिप्स ने IFA में Hue Lightstrips पेश किए हैं जो मूड लाइटिंग कर सकते हैं। साथ ही ये आपके पसंदीदा म्यूजिक से सिंक होकर रिद्मिक लाइट शो पेश कर सकता है। ये lightstrips को आप कोई भी आकार दे सकते हैं।

गैजेट-6

गैजेट-6

ये स्मार्ट iKettle आपके लिए कभी पानी आदि गर्मकर सकती है। इसके लिए आपको इसके आसपास होने कीजरूरत नहीं। आप घर के बाहर से या किसी अन्य जगह से इसे काम करने के लिए आर्डर कर सकते हैं।

गैजेट-7

गैजेट-7

ये डिजिटल कैमरा आपको तुरंत ही आपकी फोटो का प्रिंट दे सकता है। साथ ही यह उस पिक्चर को सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए सेव भी कर सकता है।

गैजेट-8

गैजेट-8

कैलिफोर्निया की नीटो कंपनी ने अपने वैक्यूम क्लीनर्स को और एडवांस बनाते हुए IFA में wifi वाले वैक्यूम क्लीनर्स लॉन्च किए हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसे अपने स्मार्टफोन के जरिए कहीं से भी कंट्रोल कर सकते हैं। यानी अगर आप घर से बहार हैं, तो घर पहुंचने से पहले ही वैक्यूम क्लीनर को घर साफ करने के निर्देश दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें टाइमर भी सेट किया जा सकता है, जिससे यह तय समय पर अपने आप ही सफाई शुरू कर देगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
so many good and latest gadgets are launched in IfA. This year also there some unique and and great gadgets launched. it includes wifi vacuum cleaner and others.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X