Asus ROG Phone 2 की कुछ तस्वीरें हुई लीक, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशंस

|

Asus ताइवान की स्मार्टफोन कंपनी है। इस कंपनी ने भी अब भारत में अपने पॉव पसारने शुरू कर दिए हैं। Asus कंपनी ने भारत में अपने कुछ अच्छे स्मार्टफोन्स को लॉन्च करके यूज़र्स का भरोसा जीतना भी शुरू कर दिया है। अब आसुस कंपनी एक नया गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस गेमिंग स्मार्टफोन का नाम Asus ROG 2 है।

 
Asus ROG Phone 2 की कुछ तस्वीरें हुई लीक, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशंस

आपको याद होगा कि कुछ महीने पहले आसुस कंपनी ने अपना एक गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किया था। उस स्मार्टफोन का नाम Asus ROG था। अब कंपनी उसी स्मार्टफोन का एक नया वर्जन लॉन्च करने जा रही है। इस वर्जन में भी कंपनी कई खास गेमिंग फीचर्स को डालने जा रही है। गेमिंग स्मार्टफोन की अगर बात तो आसुस के इस स्मार्टफोन सीरीज की चर्चा जरूर होती है।

 

गेमर्स इस नए स्मार्टफोन का इंतजार भी काफी दिनों से कर रहे हैं। अब आसुस कंपनी ने अपने गेमर्स फैन्स के लिए नए स्मार्टफोन की कुछ पिक्चर्स को लीक किया है। इन पिक्चर्स को देख स्मार्टफोन की लुक का अंदाजा लगाया जा सकता है। इन लीक हुई पिक्चर्स को देखकर कहा जा सकता है कि स्मार्टफोन का डिजाइन काफी हद तक पुराने Asus ROG स्मार्टफोन जैसा ही होगा।

Asus ROG Phone 2

इसका पिछला हिस्सा कुछ ब्लैग और ग्रेय कलर का दिख रहा है जिसमें कुछ गेमिंग डिजाइन प्रिंट किए गए हैं। इस फोन की लीक हुई पिक्चर्स के साथ कुछ स्पेसिफिकेशंस को भी TENAA में लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग के मुताबिक हम आपको इस आने वाले गेमिंग फोन के बारे में बताते हैं। TENAA लिस्टिंग के मुताबिक Asus ROG Phone 2 का मॉडल नंबर ASUS_I001DA और ASUS_I001DB होगा।

यह भी पढ़ें:- गूगल ने डूडल के जरिए मनाया चाँद पर पहले इंसान के पहुंचने का जश्नयह भी पढ़ें:- गूगल ने डूडल के जरिए मनाया चाँद पर पहले इंसान के पहुंचने का जश्न

TENAA लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.59-इंच की OLED डिस्प्ले होगी। इस फोन के डिस्प्ले का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल और ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 होगा। इसके अलावा इस फोन का डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट भी 120Hz होगा। यह स्मार्टफोन एक हाई-एंड गेमिंग स्मार्टफोन होगा। इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.95GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा। इसके अलावा यह स्मार्टफोन Snapdragon 855 Plus के साथ आएगा।

इस फोन के रैम और रोम की अगर बात करें तो यह 6 जीबी और 8 जीबी रैम ऑप्शन के साथ आएगा। स्टोरेज के लिए इस फोन में तीन वेरिएंट होंगे। पहला 128GB, दूसरा 512GB और तीसरा 1TB का होगा। इस स्मार्टफोन में 5900 एमएएच की बैटरी भी दी जाएगी। इसका मतलब है कि इस स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप गेम्स खेलने के बाद भी काफी बढ़िया रहेगा।

इस फोन का डिजाइन लगभग पुराने वर्जन जैसा ही हो सकता है। इस फोन के फ्रंट हिस्से में डबल स्पीकर्स होगा वहीं इसके पिछले हिस्से में डुअल कैमरा सेटअप भी होगा। इस फोन का पिछला हिस्सा भी गेमिंग डिजाइन का होगा। इसमें RGB लाइट वाला Logo भी रहेगा। इस फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं देखा गया इससे लगता है कि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Asus is the Taiwanese smartphone company. This company has also started extending its influence in India. Asus has also started winning users' trust by launching some of its smartphones in India. Now the Asus company is going to launch a new gaming smartphone. The name of this gaming smartphone is Asus ROG 2.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X