सोनाटा ने लांच की 1,449 रुपए में भारत की पहली टच स्‍क्रीन घड़ी

|
सोनाटा ने लांच की 1,449 रुपए में भारत की पहली टच स्‍क्रीन घड़ी

भारत में वॉच मैन्‍यूफैचर टाइटन के सोनाटा ब्रांड ने पहली टच स्‍क्रीन घड़ी लांच की है। नई घड़ी में स्‍टॉप वॉच, कलेंडर, एलार्म, मल्‍टी टाइम डिस्‍प्‍ले का फीचर दिया गया है। इसके अलावा सोनाटा ने इसी साल 225 रुपए में सबसे सस्‍ती घड़ी भी लांच की थी। टच स्‍क्रीन होने की वजह से यूजर आसानी से टाइम सेटिंग के अलावा कई दूसरे फीचरों का प्रयोग कर सकता है।

कंपनी का दावा है कि इस घड़ी की सबसे बड़ी खासियत इसकी कीमत और फीचर जो अभी तक किसी दूसरी कंपनियों की घ़डि़यों में नहीं है। टचस्क्रीन होने के साथ साथ ये घड़ी वॉटर प्रूफ भी है। कंपनी के मुताबिक नई टचस्क्रीन घड़ी देश के 8,000 आउटलेट्स में 1,499 रुपए में उपलब्ध है।

Read in English 

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X