IFA 2017 में Sony लॉन्च कर सकता है खास स्मार्टफोन

चीनी वेबसाइट वेइबो के अनुसार, जापानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी अपने फोन में एक Full Active QHD डिसप्ले का इस्तेमाल करने वाली है।

By Neha
|

पिछले कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि IFA 2017 में Sony एक खास स्मार्टफोन पेश करने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनी बेजल-लेस स्मार्टफोन पेश कर सकता है। बता दें कि ये कंपनी के अब तक के स्मार्टफोन में ये सबसे अलग होगा। अपने इस फोन के साथ सोनी भी बेजल-लेस स्मार्टफोन में शामिल हो जाएगा। चीन की एक वेबसाइट ने सोनी के इस स्मार्टफोन के फीचर और डिजाइन का भी खुलासा किया है।

IFA 2017 में Sony लॉन्च कर सकता है खास स्मार्टफोन
Sony का IFA 2017 इवेंट बर्लिन में आयोजित किया जाएगा। रिपोर्ट्स आ रही हैं कि इस बार इस कंपनी अपने इस इवेंट में बेजल-लेस स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट वेइबो की पोस्ट के अनुसार, 6-इंच की स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में कंपनी Full Active QHD का इस्तेमाल करने वाली है और ये 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगी। फिलहाल फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
IFA 2017 में Sony लॉन्च कर सकता है खास स्मार्टफोन

इन खबरों की पुष्टि इस बात से भी होती है कि जॉइंट वेंचर सोनी, तोशिबा और हिताची यानी JDI सोनी को कुछ हाई-रेजोल्यूशन बेजल-लेस डिसप्ले उपलब्ध कराएंगी। इस खबर के बाद सोनी के स्मार्टफोन पसंद करने वाले यूजर्स में सोनी के इस फोन को लेकर काफी एक्साइटमेंट है, लेकिन फिलहाल सोनी के फैन्स को IFA 2017 इवेंट तक इस स्मार्टफोन का इंतजार करना होगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Sony might launch its first truly bezel-less smartphone at IFA 2017 event.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X