सोनी ने लॉन्च किए दमदार हैडफोन्स, 40 घंटे से ज्यादा मिलेगी बैटरी लाइफ

By Neha
|

पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी इंडिया ने अपने यूजर्स के लिए दमदार बैटरी लाइफ और शानदार फीचर्स से लैस हैडफोन्स को लॉन्च कर दिया है। अपनी इस हैडफोन को सोनी ने नॉइस कैंसिलेशन सीरीज़ में लॉन्च किया है। कंपनी ने म्यूजिक और टेक लवर के लिए चार हाइटेक हैडफोन्स लॉन्च किए हैं, जिन्हें 'WH-1000XM2', 'WH-H900N', 'WF-1000X' और 'W1-1000X' नाम दिया गया है। इन हैडफोन्स के लॉन्च के समय कंपनी ने कहा कि उनका मकसद इन हैडफोन्स के जरिए अपने यूजर्स को बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरिएंस देना है।

सोनी ने लॉन्च किए दमदार हैडफोन्स, 40 घंटे से ज्यादा मिलेगी बैटरी लाइफ

कीमत-

कीमत-

सबसे पहले बात करते हैं इन हैडफोन्स की कीमत के बारे में। 'WH-1000XM2', 'WH-H900N', 'WF-1000X' और 'W1-1000X' हैडफोन्स की कीमत क्रमश: 29,990 रुपए, 18,990 रुपए, 14,990 रुपए और 21,990 रुपए रखी गई है।

खास फीचर्स-

खास फीचर्स-

इन हैडफोन के खास फीचर्स में शामिल है कि एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन है। इस फीचर में हैडफोन यूजर्स के मूड और हैबिट के अनुसार ही साउंड क्वालिटी एडस्ट कर लेते हैं। इसके अलावा इन हैडफोन में स्मार्टफोन ऐप सपोर्ट भी दिया गया है।

प्रीमियम फीचर्स-

प्रीमियम फीचर्स-

WH-1000XM2, WF-1000X और WI-1000X प्रीमियम मॉडल में यूनिक फीचर्स दिए गए हैं। इनमें एटमॉसफेरिक प्रेशर ऑप्टिमाइजिंग फीचर, अडेप्टिप साउंड कंट्रोल, एनएफसी, इनबिल्ट माइक्रोफोन, ब्लूटूथ और क्विक अटेंशन मोड दिया गया है।

सेंस इंजन टेक्नोलॉजी-

सेंस इंजन टेक्नोलॉजी-

डब्ल्यूएच-1000एक्सएम2', 'डब्ल्यूएफ-1000एक्स' और 'डब्ल्यू1-1000एक्स' सोनी की इंटिग्रेडेड टेक्नोलॉजी 'सेंस इंजन' के साथ आते हैं। इसके जरिए यूजर्स हैडफोन सॉन्ग के अनुसार साउंड क्वालिटी को चेंज कर लेता है।

दमदार बैटरी लाइफ-

दमदार बैटरी लाइफ-

बैटरी को भी इन हैडफोन्स का प्लस पॉइंट कहा जा सकता है। 'डब्ल्यूएच-1000एक्सएम2' हैडफोन में ऑडियो केबल के साथ 40 घंटे और वायरलेस मोड में 30 घंटे की बैटरी लाइफ है। इसमें क्विक चार्ज सिस्टम है, जो 10 मिनट चार्ज करने पर 70 मिनट की बैटरी लाइफ देती है। वहीं, 'डब्ल्यूएफ-1000एक्स' एक चार्जिग केस के साथ आता है, जो 9 घंटे तक चलता है। 'डब्ल्यूएच-1000एक्सएम2' और 'डब्ल्यूएच-एच900एन' में क्विक अटेंशन मोड दिया गया है।

अवेलेबिलिटी-

अवेलेबिलिटी-

WH-1000XM2, WF-1000X, WI-1000X और WH-H900N हैडफोन्स को सोनी के सेंटर्स से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इन हैडफोन्स को सभी बड़े इलेक्ट्रोनिक स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Sony launched WH line-up of noise-cancelling headphones. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X