दुनिया का पहला स्‍टोर जो पानी के अंदर बना हुआ है

|

जहां दुनिया में हर कंपनी ज्‍यादा से ज्‍यादा अपने स्‍टोर खोलने पर पैसे खर्च कर रही है वहीं सोनी ने अपनी एक्‍सपीरिया सीरीज को प्रमोट करने का एक नया तरीका अपनाया है।

सोनी ने दुनिया का पहला अंडरवॉटर एक्‍सपीरिया एक्‍वाटेक स्‍टोर लांच किया है जिसे दुबई में जापानी कंपनी ने बनाया है। ये स्‍टोर शहर के पास समुद्र तल से 4 मीटर की गहराई में बना हुआ है। अंडर वॉटर स्‍टोर में सिर्फ कुछ सलेक्‍टेड लोग ही जा पाएंगे जो सोनी की प्रतियोगिता में विजेता घोषित किए जाएंगे।

कैसे ब्‍लॉक करें "एडल्‍ट साइट"?

पानी के अंदर बने इस स्‍टोर में जाने के लिए सोनी ने स्‍कूबा ट्रेनिंग और ड्राइव इंस्‍ट्रक्‍टर भी रख रखे हैं जो न सिर्फ लोगों को स्‍टोर तक ले जाने में मदद करेंगे बल्‍कि नाव के अलावा दूसरी सुविधा भी उपलब्‍ध कराएंगे। 3 दिन तक चलने वाले इस इवेंट में सोनी की सभी वॉटरप्रूफ डिवाइसेस शोकेस की जाएंगी।

इसके अलावा इस इवेंट में उन यूजरों को वॉटरप्रूफ केस भी दिए जाएंगे जिनके पास एक्‍सपीरिया जी 3, जी 3 कॉम्‍पैक्‍ट फोन फोन हैं क्‍योंकि ये सिर्फ 1.5 मीटर की गहराई तक ही पानी बर्दाश्‍त कर सकते हैं।

1

1

किसी भी कंपनी द्वारा खोला गया अब तक का ये पहला स्‍टोर है। 

2

2

इस स्‍टोर को 3 दिनों के लिए खोला गया है जिसमें कुछ वीआईपी और कंप्‍टीशन जीतने वाले लोगों को भेजा जाएगा। 

3

3

इस स्‍टोर में जाने के लिए सोनी ने स्‍कूबा ड्राइव ट्रेनर भी रखे हैं जो लोगों को नीचे तक ले जाने में मदद करेंगे। 

4

4

सोनी इस स्‍टोर में जाने वाले उन लोगों को वॉटरप्रूफ केस भी देगा जिनके पास जी 3, जी 3 कॉम्‍पैक्‍ट हैंडसेट होगा। 

5

5

ये स्‍टोर शहर के पास समुद्र तल से 4 मीटर की गहराई में बना हुआ है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Sony’s first underwater store opened earlier today and we’ve got some pictures to share the experience.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X