सोनी ने लांच किया दुनिया का पहला सेल्‍फी स्‍मार्टफोन

|

सेल्‍फी के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए सोनी ने पहला सेल्‍फी स्‍मार्टफोन एक्‍सपीरिया सी 3 लांच कर दिया है। इसे सेल्‍फी स्‍मार्टफोन इस लिए कहा जा रहा है क्‍योंकि इसमें दिए गए फ्रंट कैमरे में ऑटोफोकस वाइड एंगल 5 मेगापिक्‍सल कैमरा दिया गया है जो बड़े ग्रुप की सेल्‍फी भी आराम से ली जा सकती है। फ्रंट कैमरा के अलावा फोन में लिड फ्लैश, लो लाइट परफार्मेंस, ऑटो मोड, एचडीआर मोड जैसे फीचर दिए गए हैं।

 

इसके अलावा फ्रंट कैमरे से 720 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन वाले वीडियो भी रिकार्ड किए जा सकते हैं। कंपनी का कहना है नया एक्‍सपीरिया सी 3 सेल्‍फी फोन ग्‍लोबल मार्केट में अगस्‍त तक मिलने लगेगा जबकि चाइना में इसकी बिक्री अभी शुरु हो जाएगी एक्‍सपीरिया सी 3 में एंड्रायड का 4.4 किटकैट ओएस दिया गया है, फोन में 1280×720 पिक्‍सल सपोर्ट ट्राइल्‍यूमिनीयस स्‍क्रीन दी गई है जो ब्रेविया इंजन 2 के साथ बेहतरीन पिक्‍चर क्‍वालिटी देती है।

पढ़ें: लावा मैगनम: अब लीजिए टैबलेट और मोबाइल का मजा़ एक साथ

इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्‍सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया जिससे लिड लाइट की मदद से अंधेरे में भी साफ तसवीर ली जा सकती है। फोन में 1 जीबी के साथ 8 जीबी इंटरनल मैमोरी और 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी ऑप्‍शन दिया गया है। लेकिन इस फोन की सबसे खास बात है इसका सेल्‍फी कैमरा जो वाइड एंगल यानी ज्‍यादा बड़े एंगल को सपोर्ट करता है। एक्‍सपीरिया सी 3 में 2,500 एमएएच बैटरी लगी हुई है जो 24 घंटे का टॉक टाइम और बैटरी स्‍टेमिना मोड में 1,071 घंटों का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है।

 इंटरनल मैमोरी

इंटरनल मैमोरी

फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जिसे 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

स्‍क्रीन

स्‍क्रीन

फोन में 1280×720 पिक्‍सल सपोर्ट ट्राइल्‍यूमिनीयस स्‍क्रीन दी गई है जो ब्रेविया इंजन 2 के साथ बेहतरीन पिक्‍चर क्‍वालिटी देती है।

स्‍क्रीन

स्‍क्रीन

फोन में 1280×720 पिक्‍सल सपोर्ट ट्राइल्‍यूमिनीयस स्‍क्रीन दी गई है जो ब्रेविया इंजन 2 के साथ बेहतरीन पिक्‍चर क्‍वालिटी देती है।

ओएस
 

ओएस

एक्‍सपीरिया सी में एंड्रायड का 4.4 किटकैट ओएस दिया गया है साथ में 1.2 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन प्रोसेसर लगा हुआ है।

कैमरा

कैमरा

एक्‍सपीरिया सी 3 में 5 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा वाइड एंगल लेंस के साथ लगा हुआ है जिससे 720 पिक्‍सल की वीडियो रिकार्डिंग भी की जा सकती है इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्‍सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया जिससे लिड लाइट की मदद से अंधेरे में भी साफ तसवीर ली जा सकती है।

 
English summary
Here's some good news for all you selfie-holics absolutely in love with Sony-made camera sensors. According to reports, Japanese smartphone tycoon Sony Mobile has officially introduced the Xperia C3 smartphone, claiming that it's the best selfie phone out there.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X