23एमपी कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Sony Xperia XA1 Plus

By Agrahi
|

IFA 2017 में अपने स्टाइलिश लुक स्मार्टफोन Sony Xperia XA1 Plus को पेश करने के बाद कंपनी ने अब इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत भारत में 24,990 रुपए रखी गई है और यह आज से सेल के लिए भी उपलब्ध होगा।

23एमपी कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Sony Xperia XA1 Plus

सोनी का यह नया स्मार्टफोन डिज़ाइन में काफी क्लासी है, हालांकि यह कोई नई बात नहीं है। सोनी के फोन हमेशा से ही ग्रेट लुक वाले रहे हैं। ऐसा ही Sony Xperia XA1 Plus के साथ भी है। इस फोन को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर में पेश किया जाएगा।

डिस्प्ले, रैम, प्रोसेसर

सोनी का यह खूबसूरत स्मार्टफोन 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में 64 बिट ऑक्टा कोर मीडियाटेक Helio P20 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 4जीबी की रैम दी गई है साथ ही माली T-880 MP2 GPU भी दिया गया है। इस फोन की इंटरनल मैमोरी 32जीबी की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

23MP कैमरा
इस फोन में 23 मेगापिक्सल का एक्समोर आरएस सेंसर दिया गया है, जो कि हाइब्रिड ऑटोफोकस और 24mm वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा। साथ इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। इस फोन से शानदार लो-लाइट फोटोग्राफी की जाती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Sony Xperia XA1 Plus finally arrives in India: Available for purchase starting September 22. Read more about the phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X