Sony Xperia XZ2 Premium लॉन्च, जानिए सभी स्पेक्स

|

सोनी ने अपना लेटेस्ट हैंडसेट Sony Xperia XZ2 Premium सोमवार को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को इसी साल मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस इवेंट (MWC 2018) में लॉन्च किए गए Sony Xperia XZ2 का अपग्रेड वेरिएंट कहा जा रहा है।

कंपनी ने इस हैंडसेट को प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया है। इस फोन का स्क्रीन 5.8 इंच का है और ये डुअल रियर कैमरा के साथ आता है। फोन में पावरफुल बैटरी दी गई है।

Sony Xperia XZ2 Premium लॉन्च, जानिए सभी स्पेक्स

खास फीचर्स की बात करें, तो सोनी के इस स्मार्टफोन में अब तक के सबसे दमदार स्पीकर दिए हैं। फोन में S-फ्रंट सरराउंड स्टीरियो स्पीकर्स और साउंड एनहैंसिंग टेक्नॉलॉजी भी दी गई है।

सोनी ने इस फोन को लॉन्च कर दिया है, लेकिन ग्लोबल लेवल पर इस फोन की बिक्री इस साल के मध्य से शुरू होगी। आइए जानते हैं सोनी के इस फ्लैगशिप फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Google assistant की मदद से बिना टाइप किए भेजें व्हाट्सऐप मैसेज

सोनी एक्सपीरिया XZ2 प्रीमियम स्मार्टफोन में 5.8 इंच का 4K एचडीआर डिस्प्ले दिया है, जो 3840 x 2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इस फोन को 3D ग्लास बॉडी फिनिश के साथ आता है। इसके डिसप्ले और बैक पैनल को स्क्रेच से बचाने के लिए कंपनी ने इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ पेश किया है। इस फोन को क्रोम ब्लैक और क्रोम सिल्वर कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।

कैमरा फीचर-

सोनी ने इस फोन में फोन में डुअल रियर कैमरा दिया है। इस फोन का डुअल कैमरा Aube फ्यूजन इमेज सिग्नल प्रोसेसर के साथ आता है। इसका प्राइमरी कैमरा 19 मेगापिक्सल का है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है और सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। इस फोन का कैमरा 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ आता है। फ्रंट कैमरा की बात करें, तो ये 13 मेगापिक्सल का है, जो f/2.0 अपर्चर से लैस है।

प्रोसेसर और रैम-

मल्टीटास्किंग के लिए सोनी एक्सपीरिया XZ2 प्रीमियम में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रिनो 630 GPU दिया है। रैम की बात करें, तो ये 6 जीबी की है। इसका स्टोरेज 64 जीबी का है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी-

पावर बैकअप के लिए सोनी के इस फोन में 3540mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन की बैटरी वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac (2.4GHz / 5GHz) MIMO, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ GLONASS, NFC और USB 3.1 टाइप -C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Sony Xperia XZ2 Premium was launched on Monday, an upgrade to the Sony Xperia XZ2 that was unveiled at MWC 2018 earlier this year.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X