Sony कंपनी जल्द लॉन्च करेगी Xperia XZ4

|

बाजार में आए दिन स्मार्टफोन लॉन्च किए जाते हैं। हालांकि जो सबसे बेस्ट होते हैं वह काफी चर्चा में रहते हैं। बता दें, 2017 में जब कई स्मार्टफोन OEMs अपने फोन में 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो को फॉलो कर रहे थे तब सोनी ने Xperia फोन को 16:9 एस्पेक्ट रेश्यो में ही मार्केट में पेश किया। जापान की इस स्मार्टफोन कंपनी को 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो एडॉप्ट करने में काफी समय लग गया।

 
Sony कंपनी जल्द लॉन्च करेगी Xperia XZ4

हालांकि इसके बाद कंपनी ने Xperia XZ2, Xperia XZ2 Compact, Xperia XZ2 Premium, Xperia XA2 Plus और Xperia XZ3 स्मार्टफोन्स को 18:9 डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया था। सोनी ने भले ही 18:9 डिस्प्ले डिजाइन को बेहद स्लो स्पीड से एडॉप्ट किया हो लेकिन कंपनी 21:9 के एस्पेक्ट रेश्यो वाले स्मार्टफोन को दुनिया में सबसे पहले लॉन्च कर सकती है।

 

यह भी पढ़ें:- सोनी ने भारत में लांच किए पॉवरफुल मिररलेस कैमरायह भी पढ़ें:- सोनी ने भारत में लांच किए पॉवरफुल मिररलेस कैमरा

कुछ अफवाहों से पता चलता है कि Sony कंपनी अपने Xperia XZ4 को 21:9 एस्पेक्ट रेश्यो को साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं, इस स्मार्टफोन को MWC 2019 में पेश किए जाने की उम्मीद है। इंटरनेट पर सामने आई स्मार्टफोन की इमेज में 18:9 और 16:9 को 21:9 एस्पेक्ट रेश्यो वाले स्मार्टफोन से कंपेयर करके दिखाया गया है।

Sony Xperia XZ4 स्पेसिफिकेशंस

बताया जा रहा है कि कंपनी अपने Xperia XZ4 स्मार्टफोन को 6.5-inch OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है। जिसमें QHD+ रिजॉल्यूशन हो सकता है। वहीं, फोन को स्नैपड्रैगन 855 और 4जीबी की रैम के लाथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 64जीबी की स्टोरेज हो सकती है। कंपनी Xperia XZ4 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 9 पाई के साथ पेश कर सकती है।

Sony Xperia XZ2 Premium लॉन्च, जानिए सभी स्पेक्सSony Xperia XZ2 Premium लॉन्च, जानिए सभी स्पेक्स

वहीं, खबर आ रही है कि Xperia XZ4 स्मार्टफोन कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जिसे ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया जाएगा। बता दें, सोनी ने 25 फरवरी को एक इवेंट का भी आयोजन किया है। जहां कंपनी Xperia XA3, Xperia XA3 Ultra, Xperia L3 के साथ XZ4 और XZ4 कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Sony company can launch its Xperia XZ4 with 21: 9 aspect ratios. At the same time, this smartphone is expected to be introduced in MWC 2019. In the image of the smartphone that was released on the Internet, 18: 9 and 16: 9 were shown comparing the 21: 9 aspect ratios to smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X