सोनी अपने इस फोन में दे रही है फ्री फिटनेस ट्रेकर और ढेरों डाउनलोड

|

सोनी ने स्‍मार्टफोन मार्केट में एक्‍सपीरिया जेड 2 हैंडसेट 49,990 रुपए में लांच कर दिया है जिसके साथ कंपनी फिटनेस ट्रैकर और 2,990 रुपए का ओरीजनल कवर फ्री दे रही है। इसके अलावा फोन के साथ आपको फ्री एचडी मूवी डाउनलोड, 1 फुल एचडी क्रिकेट गेम और 3 महिने का बिगफ्लिक्‍स सबक्रिप्‍शन भी मिलेगा। अगर आपको ध्‍यान न हो तो हम आपको बता दें सोनी ने टेक शो मोबाइल वल्‍ड क्रांग्रेस के दौरान ये फोन एनाउंस किया था।

सोनी एक्‍सपीरिया जेड 2 एंड्रायड का किटकैट ओएस और 5.2 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 1080x1920 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। स्‍क्रीन में ट्राइल्‍यूमिनस डिस्‍प्‍ले और एक्‍स रियलिटी इंजन सपोर्ट दिया गया है। फोन में लगा 2.3 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर, एड्रीनो 330 जीपीयू के साथ स्‍मूद परफार्मेंस देता है। जी 2 में 3 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। हालाकि जेड 2 को 4जी सपोर्ट के साथ बाजार में उतारा गया है लेकिन भारतीय बाजार में इसका 3जी वर्जन मिलेगा।

एक्‍सपीरिया जेड 2 में फोटो कैपचरिंग के लिए 20.7 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा एक्‍समोर आरएस सेंसर के साथ लगा हुआ है तो 4 के अल्‍ट्रा एचडी वीडियो रिकार्डिंग करता है। वहीं सेल्‍फी के लिए 2.2 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा लगा हुआ है। फोन में लगी 3000 एमएएच की बैटरी 830 घंटे का टॉक टाइम और 880 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है। अगर आप गाने सुनने के

शौकीन है तो 110 घंटे का बैकप आपको मिलेगा। इसके अलावा सोनी ने एक स्‍मार्टबैंड भी बाजार में उतारा है जो जेड 2 के साथ फ्री दिया जाएगा बाजार इस स्‍मार्टबैंड की कीमत 5,990 रुपए है।

Camera

Camera

एक्‍सपीरिया जेड 2 में 20.7 मेगापिक्‍सल कैमरा दिया गया है जो दूसरे स्‍मार्टफोन के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्‍यादा बेहतर तस्‍वीरें खींचता है। 

Waterproof

Waterproof

सोनी एक्‍सपीरिया जेड 2 वॉटरप्रूफ स्‍मार्टफोन है। यानी पानी के अंदर भीआप बेहतरीन फोटो खींच सकते हैं। 

Power and performance

Power and performance

जेड 2 में क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर दिया गया है जो एस 4 से 75 प्रतिशत ज्‍यादा फास्‍ट परफार्मेंस देता है। 

Sony Apps

Sony Apps

जेड 2 में कई प्री लोडेड कैमरा एप्‍लीकेशन जैसे बैकग्राउंड डीफोकस इंस्‍टॉल है। जिनकी मदद से आप अपनी तस्‍वीरों को ज्‍यादा बेहतर कर सकते हैं। 

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X