आईफोन6 एस के प्री-ऑर्डर पाएं ये बेहतरीन ऑफर्स!

By Super
|

ऐपल के मोबाइल आईफोन 6 एस और आईफोन 6 एस प्लस भारत में 16 अक्टूबर को बिक्री के लिए मिलने लगेगे। इनकी कीमत 62,000-92,000 रुपये होगी। कई ऑफर्स के साथ बहुत-सी ई-कॉमर्स साइट्स द्वारा इनकी ऑनलाइन प्री बुकिंग शुरु कर दी गई है। ऐसे में, अगर आप भी इन मोबाइल को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो चलिए कुछ प्रमुख ऑफर की जानकारी आपको दिए देते हैंः

अपने लैपटॉप को ऐसे रखें सेफ!अपने लैपटॉप को ऐसे रखें सेफ!

1

1

पेटीएम द्वारा 2,000 रुपये में इस मोबाइल की प्री बुकिंग का ऑप्शन दिया जा रहा है। कुछ बैंक से मिलकर पेटीएम द्वारा कैशबैक भी दिया जाएगा।

2

2

आप शॉपक्लूज से आईफोन6 एस 1,000 रुपये में बुक कर सकते है। शॉपक्लूज द्वारा एक्सिस बैंक व अमेरिकन एक्सप्रेस के कार्ड से 6,000 रुपये से ज्यादा की शॉपिंग करते हैं तो कस्टमर को 10 प्रतिशत तक कैशबैक मिलेगा जोकि अधिकतम 1500 रुपये तक होगा।

3

3

PayUMoney को 5 प्रतिशत व goibibo से घरेलू फ्लाइट्स पर 1500 से 2,000 तक की की विशेष छूट भी दी जा रही है।

4

4

आप फ्लिकार्ट से आईफोन 6 एस और आईफोन 6 एस प्लस के लिए प्रीआर्डर कर सकते हैं। आपको मोबाइल की पूरी कीमत देनी होगी। आप एसबीआई, आईसीआईआई, एचडीएफसी, सिटी बैंक आदि बैंकों से ईएमआई का विकल्प भी चुन सकते हैं।

5

5

अमेजॉन इंडिया पर भी आप इन मोबाइल का प्रीऑर्डर दे सकते हैं। आपको मोबाइल की पूरी कीमत देनी होगी। आप एसबीआई, आईसीआईआई, एचडीएफसी, सिटी बैंक आदि बैंकों से ईएमआई का विकल्प भी चुन सकते हैं।

6

6

यदि आप मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरू के निवासी हैं तो आप स्नैपडील पर इन मोबाइल का प्री-आर्डर दे सकते हैं। बुकिंग के बाद 14 अक्टूबर को स्नैपडील पैमेंट का लिंक भेज देगा। अगर पहले दिन ही मोबाइल चाहते हैं तो 15 अक्टूबर सांय 4 बजे तक आपको पेमेंट देना होगा।

7

7

इन्फीबिम पर आप 1000 रुपये देकर इन मोबाइल का प्रीआर्डर कर सकते हैं।

8

8

एयरटेल द्वारा भी इन मोबाइल्स के लिए अनेक राज्यों के लिए प्रीआर्डर बुकिंग शुरू कर दी गयी है। यह बात ओर है कि एयरटेल ने अभी तक किसी भी प्रकार की विशेष छूट योजना की घोषणा नहीं की है।

9

9

वोडाफोन अपने मौजूदा अथवा नये ग्राहकों को नया आईफोन 6 एस या आईफोन 6 एस प्लस खरीदने पर वोडाफोन रेड 1299 प्लान फ्री मिलेगा। इसका उपयोग छः महीने में किया जा सकेगा। इस प्लान में 3 जीबी मोबाइल इंटरनेट, 4000 फ्री लोकल/एसटीडी मिनट के साथ ही 1500 लोकल/एसटीडी मैसेज भी शामिल होगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Iphone 6s and Iphone 6s plus will be available in India from 16th october onwards. So many e-commerce sites are doing pre booking for this. They are all set to attract their users. They are giving very nice offers with pre-booking.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X