Huawei P30 Pro की स्पेसिफिकेशन हुई लीक, लॉन्च से पहले जानें कुछ खासियत

|

Huawei कंपनी ही जल्द अपने Huawei P30 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इसी के चलते कंपनी ने बताया कि वह अपने Huawei P30 Pro हैंडसेट को 26 मार्च को लॉन्च करेगी। बता दें, स्मार्टफोन को पेरिस में होने वाले इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। जिसकी तैयारी कंपनी कर रही है।

Huawei P30 Pro की स्पेसिफिकेशन हुई लीक, लॉन्च से पहले जानें कुछ खासियत

इवेंट में Huawei P30 हैंडसेट को भी लॉन्च किया जाएगा। यह दोनों ही स्मार्टफोन फ्लैगशिप स्मार्टफोन होंगे। हालांकि Huawei P30 Pro स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले ही Geekbench और AnTuTu बैंचमार्किंग प्लेटफॉर्मस पर स्पॉट किया जा चुका है। वहीं, स्मार्टफोन की मेजर स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हो गई है।

Huawei P30 Pro स्पेसिफिकेशन

बताया जा रहा है कि यूरोपीय बाजारों में Huawei P30 Pro को VOG-L29 मॉडल के नाम से बेचा जा सकता है। इसी नाम के साथ Geekbench और AnTuTu में स्मार्टफोन को लिस्ट किया गया था। Geekbench द्वारा पेश की गई लिस्टिंग से पता चलता है कि P30 Pro को 8GB रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं स्मार्टफोन Android 9 Pie OS पर रन करेगा। स्मार्टफोन Kirin 980 SOC से लैस होगा।

यह भी पढ़ें:- Huawei P30: जानिए कब लॉन्च होगा यह नया फ्लैगशिप स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- Huawei P30: जानिए कब लॉन्च होगा यह नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन

इतना ही नहीं, Geekbench में बताया गया है कि स्मार्टफोन ने सिंगल कोर में 3,289 और मल्टी कोर 9,817 स्कोर का इस्तेमाल किया है। हुवावे अपने Mate 20 Pro स्मार्टफोन में भी इतना ही स्कोर कर चुकी है। वहीं, AnTuTu की लिस्टिंग में भी स्मार्टफोन को VOG-L29 के नाम से लिस्ट किया गया है।

बता दें, Huawei P30 Pro ने बैंचमार्किंग टेस्ट में 286,152 स्टोर हासिल किया था। जो Mate 20 सीरीज के कम है। हालांकि Honor V20 और Honor Magic 2 स्मार्टफोन ने इस टेस्ट में 300,000 से ऊपर का स्कोर किया था। Huawei P30 Pro को कम स्कोर मिलने की खास वजह प्री प्रोडॉक्सन यूनिट का डिजाइन हो सकता है।

यह भी पढ़ें:- Huawei कंपनी P30 सीरीज को वाटरड्रॉप नॉच के साथ करेगी पेशयह भी पढ़ें:- Huawei कंपनी P30 सीरीज को वाटरड्रॉप नॉच के साथ करेगी पेश

AnTuTu द्वारा पेश की गई लिस्टिंग से पता चलता है कि Huawei P30 Pro स्मार्टफोन को Kirin 980 SoC, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, डिस्प्ले की बात करें तो फोन फुल HD+ (2340×1080 पिक्सल) रोज्यूलेशन के साथ आ सकता है। कैमरा की बात करें तो P30 Pro स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सला का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, फोन के बैक में 40 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने फोन में क्वार्ड कैमरा सेटअप को भी पेश किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Huawei company is soon to launch its Huawei P30 Pro smartphone. That is why the company told that it will launch its Huawei P30 Pro handset on March 26. Let us know, the smartphone will be launched during the event in Paris. The company is preparing for it. Let's tell you about this phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X