एचटीसी वन की शक्‍ल वाला स्‍पाइस स्‍टेलर 439

By Rahul
|

स्‍पाइस मोबाइल ने एंड्रायड किटकैट 4.4 ओएस के साथ दो नए स्‍मार्टफोन लांच किए हैं। स्‍टेलर 439 और एमआई 362, दोनों स्‍मार्टफोन बजट कैटेगिरी के अंदर उतारे गए हैं। जिसमें से स्‍पाइस स्‍टेलर 439 में ड्युल सिम स्‍लॉट के साथ 3.9 इंच की टीएफटी एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है जो 800 x 480 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है, फास्‍ट परफार्मेंस के लिए फोन में 1 गीगाहर्ट का ड्युल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम दी गई है।

 
एचटीसी वन की शक्‍ल वाला स्‍पाइस स्‍टेलर 439

इसके अलावा 439 में 4 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। इसके अलावा स्‍पाइस 2 जीबी क्‍लाउड स्‍टोरेज भी दे रहा है। स्‍टेलर 439 में 1400 एमएएच बैटरी दी गई है।

 

स्‍टाइस एमआई 362 में 1 गीगाहर्ट का ड्युल कोर प्रोसेसर, एचवीजिए टच स्‍क्रीन दी गई है। कनेक्‍टीविटी ऑप्‍शनों में नजर डालें तो फोन में ब्‍लूटूथ, वाईफाई ऑप्‍शन दिए गए हैं। प्री लोडेड एप्‍स पर नजर डाले सेलकॉन स्‍टेलर 439 में गूगल प्‍ले, गूगल वॉयस सपोर्ट दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Spice has launched the Stellar 439 smartphone in India, listing the handset with a price of ...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X