Spring Equinox को गूगल ने अपने डूडल से बनाया खास, जानिए आज के दिन की खासियत

|

गूगल खास मौके पर डूडल पेश करता रहता है, फिर चाहेंं वह होली हो या दिवाली या कोई खास दिन। वहीं, अगर आप आज के दिन गूगल का आइकन देखेंगे तो आज का डूडल एक खगोलीय घटना पर बेस है। बता दें, आज गूगल का डूडल Spring Equinox यानी वसंत विषुव पर बेस है। जिसे भारत में बंसत माह के अंतिम दिन के रूप में जाना जाता है। बता दें, यह दिन मौसम परिवर्तन के बारे में बताता है। अगर आप आज के गूगल को देखेंगे तो डूडल में पृथ्वी पर फूल को खिलता हुआ दिखाया है।

 
Spring Equinox को गूगल ने अपने डूडल से बनाया खास, जानिए आज के दिन की खासियत

मौसम में होगा परिवर्तन

अगर आप इस दिन के बारें में नहीं जानते हैं तो बता दें, कि आज दिन और रात का समय एक समान रहता है। वहीं, पृथ्वी की भू-मध्य रेखा, सूर्य के मध्य से निकलती है। बता दें, ऐसा दिन साल में दो बार आता है। बता दें, 20 मार्च और 23 सितंबर को दिन-रात बराबर होते हैं। इन्हें ही बंसत विषुव और शीतकालीन विषुव के रूप में जाना जाता है। बता दें, इस खखोलीय घटना को वसंत विषुव के साथ-साथ वसंत संपात कहा जाता है।

 

यह भी पढ़ें:- गूगल ने डूडल के जरिए मनाया WWW का 30वां जन्मदिनयह भी पढ़ें:- गूगल ने डूडल के जरिए मनाया WWW का 30वां जन्मदिन

बता दें, आज के दिन से सूर्य धीरे-धीरे उत्तरी गोलार्द्ध की ओर जाने लगता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस खगोलीय घटना के बाद उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित देशों में सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं यानी इस दिन से ही ग्रीष्म ऋतु का प्रारम्भ भी होता है और गर्मी बढ़ने लग जाती है। कहा जाता है कि इस दिन से सूर्य दक्षिणी गोलार्द्ध की ओर झुकने लगता है। बता दें, काफी देशों में आज के दिन को वसंत विषुव के त्यौहार के रूप में मनाया जाता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Today Google's doodle is basing on Spring Equinox i.e. Spring Equinox. Which is known as the last day of the month in India. Let me tell you, this day tells about weather changes. If you look at Google today, the doodle shows the flower blossoming on the earth.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X