OnePlus 5T के DND मोड पर Star Wars गेम खेलने का है अलग ही मजा

By Neha
|
Oneplus 5T में क्या है खास, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

The Star Wars: The Last Jedi फिल्म 15 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। वनप्लस और डिज्नी के साथ हाथ मिलाकर कर OnePlus 5T का Star Wars लिमिटेड एडिशन लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को द स्टार वॉर्स के रिलीज के ठीक एक दिन पहले 14 दिसंबर को मुंबई में लॉन्च किया जाएगा।

 

वनप्लस के फैन्स इस लिमिटेड एडिशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि ये फोन कंपनी के पिछले स्मार्टफोन की तरह यूजर्स के बीच अब तक का सबसे पसंदीदा हैंडसेट साबित होगा। यहां हम आपको Star Wars गेम्स की लिस्ट बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5T पर बिना डिस्टर्बेंस के इंजॉय कर सकते हैं।

OnePlus 5T के DND मोड पर Star Wars गेम खेलने का है अलग ही मजा

डीएनडी मोड कस्टमआइज कर बिना डिस्टर्बेंस लें गेम का मजा-

डीएनडी मोड कस्टमआइज कर बिना डिस्टर्बेंस लें गेम का मजा-

OnePlus 5 के अपग्रेड वर्जन OnePlus 5T में में अलर्ट स्लाइडर दिया गया है, जो OnePlus 5T के Star Wars लिमिटेड एडिशन में भी मौजूद है। फोन के लेफ्ट ऐज पर दिया गया फीचर इस फोन को मार्केट में इस समय आ रहे बाकी हैंडसेट से अलग बनाता है। इस स्लाइडर में डिफॉल्ट पॉजिशन में फोन गेम खेलने के दौरान डिस्टर्ब नहीं करेगा और आप पूरी तरह से गेम का मजा ले सकेंगे।

गेमर्स गेम खेलने के दौरान इअलर्ट स्लाइडर को अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। वहीं, OnePlus 5T का Star Wars लिमिटेड एडिशन में खासतौर पर गेमर्स को ध्यान रखते हुए ही डिजाइन किया गया है। इसमें स्टार्स वॉर थीम, वॉलपेपर, डीएनडी मोड दिया गया है, जो यूजर के गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी शानदार बना देता है।

OnePlus 5T के Star Wars लिमिटेड स्पेशल एडिशन गेम शुरू करने से पहले सेटिंग्स में जाकर एडवांस्ड में जाकर गेमिंग डू नॉट डिस्टर्ब पर जाएं। यहां उन ऐप्स को जरूर चुन लें, जो गेमिंग के दौरान नोटिफिकेशन के जरिए आपको डिस्टर्ब कर सकती हैं।

 

डीएनडी मोड में लें Star Wars गेम्स का मजा-
 

डीएनडी मोड में लें Star Wars गेम्स का मजा-

OnePlus 5T के स्पेशल एडिशन में आप डीएनडी मोड ऑन कर Star Wars गेम्स का मजा ले सकते हैं। अगरआप भी स्टार वॉर्स गेम के फैन हैं, तो यहां हम आपके लिए बेस्ट स्टार वॉर्ग गेम्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनका मजा आप इस फोन पर ले सकते हैं।

Knights of the Old Republic:

Knights of the Old Republic:

स्टार वॉर्स गेम्स की कैटिगिरी में ये गेम काफी पॉपुलर है। इस गेम में प्लेयर गैलेक्सी एक्सप्लोर करता है। पुरानी जगहों पर जाकर सीक्रेट खोजता है और पता करने की कोशिश करता है कि वहां के लोग बाहरी लोगों से नफरत क्यों करते हैं।

Star Wars Rogue Leader: Rogue Squadron 2: इस गेम में स्टार वॉर्स यूनिवर्स में अलग-अलग शिप के कॉकपिट से प्लेयर्स जंप करता है। इस गेम में प्लेयर क्लाउड सिटी जैसी क्लासिक लोकेशन पर जाता है और प्लेस एक्सप्लोर करता है। ये गेम काफी इंट्रेस्टिंग है।

Star Wars Battlefront: स्टार वॉर्स बैटलफ्रंट गेम को खेलते हुए प्लेयर को आईकोनिक युद्ध जैसा फील आता है। इस गेम को खेलते हुए प्लेयर्स को हथियारों और साउंड इफेक्ट के जरिए बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है।

Jedi Knight 2: Jedi Outcast: ये एक अल्टीमेट फैंटेसी गेम है, जो प्लेयर फिल्म जैसा मजा देता है। इस गेम में प्लेयर लगातार जंग लड़ते हुए जीत हासिल करने की कोशिश करता है। स्टार वॉर्स की लिसट में ये गेम काफी पॉपुलर है।

Star Wars: The Old Republic: इस गेम में प्लेयर जेडी नाइट के रोल में होता है, जो न्याय और शांति के लिए विलेन Bounty Hunter से लगातार लड़ाई करता रहता है। अगर आप हार्डकोर गेमर हैं या गेम खेलना पसंद करते हैं, तो ये गम आपको जरूर पसंद आएगा।

 

वनप्लस 5 टी स्टार वॉर्स लिमिटेड एडिशन द लास्ट जेडी के काफी समान है-

वनप्लस 5 टी स्टार वॉर्स लिमिटेड एडिशन द लास्ट जेडी के काफी समान है-

OnePlus 5T का Star Wars लिमिटेड एडिशन 14 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है। इसके लॉन्च इवेंट का आयोजन मुंबई में किया जा रहा है। इस इवेंट के ठीक अगले दिन 15 दिसंबर को स्टार वॉर्स मूवी रिलीज होने जा रही है। अगर आप इस फोन को खऱीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि ये फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

ऑनलाइन उपलब्धता-

ऑनलाइन उपलब्धता-

ऑनलाइन उपलब्धता की बात करें, तो OnePlus 5T का Star Wars लिमिटेड एडिशन अमेजन इंडिया और वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट oneplusstore.in पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा 15 दिसंबर में ये फोन नोइडा और बैंगलोर में वनप्लस के एक्सपीरियंस जोन्स पर भी उपलब्ध होगा।

 कीमत और स्टोरेज-

कीमत और स्टोरेज-

जहां OnePlus 5T का Star Wars लिमिटेड एडिशन की उपलब्धता सामने आ चुकी है, वहीं इसकी कीमत और स्टोरेज कैपिसिटी को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी 14 दिंसबर को लॉन्च के समय ही ये डिटेल बताएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Star Wars games we enjoyed playing on OnePlus 5T with Gaming DND mode on. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X