WhatsApp में आया स्टीकर्स फीचर, जानिए कैसे बदल जाएगा चैटिंग का नेचर

|

WhatsApp में अब एक बार फिर एक नया फीचर आने वाला है। हम सभी जानते हैं कि फेसबुक का मैसेंजिंग ऐप व्हाट्सऐप हमेशा अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए अपने ऐप में नए-नए फीचर्स को जोड़ते रहता है। इस बार भी कंपनी ने अपने ऐप में एक नए फीचर को जोड़ा है।

 
WhatsApp में आया स्टीकर्स फीचर, जानिए कैसे बदल जाएगा चैटिंग का नेचर

जिसे यूज करके यूजर्स को निश्चित तौर पर अच्छा अनुभव होगा। व्हाट्सऐप ने यूजर्स के चैटिंग अनुभव को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए ऐप में स्टीकर्स सुविधा मुहैया कराई है। यानि अब चैट करके वक्त यूजर्स विभिन्न स्टीकर्स का भी उपयोग कर सकते हैं।

 

WhatsApp में स्टीकर्स फीचर

हालांकि अभी यह फीचर्स कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है, क्योंकि अभी यह फीचर बीटा स्टेज में है, लेकिन जल्द ही इसे सभी के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। अगर आप भी इस फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको एंड्रॉयड फोन में बीटा 2.18.329 और iPhone को 2.18.100 वर्जन में अपडेट करना होगा। इसके अलावा इसमें स्टीकर्स स्टोर की भी शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें:- व्‍हाट्सएप ला रहा अपने इस खास फीचर में बदलावयह भी पढ़ें:- व्‍हाट्सएप ला रहा अपने इस खास फीचर में बदलाव

आप स्टीकर्स स्टोर में जाकर बिना किसी शुल्क के स्टीकर पैड डाउनलोड कर सकेंगे। जिसके बाद आप आसानी से कभी भी अनेक स्टीकर्स में से अपना पसंदीदा स्टीकर का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा आप Whatapp Web में भी इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर आपको Whatapp Web में स्टीकर्स दिखाई ना दें तो ब्राउजर की Cache फाइल को क्लीन करें और फिर दोबारा से Whatapp Web रिलोड करें।

स्टीकर फीचर का इस्तेमाल कैसे करें

WhatsApp में आया स्टीकर्स फीचर, जानिए कैसे बदल जाएगा चैटिंग का नेचर

व्हाट्सऐप चैट में आपको इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए चैट बार में दिखाई देने वाली इमोजी बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको स्टीकर आइकॉन दिखाई देगा। जिसके साथ आपको हिस्ट्री टैब भी दिखाई देगा, जिसमें पहले यूज किए गए स्टीकर्स शामिल होंगे। इसके अलावा आपको वहां पर एक अपना पसंदीदा यानि फैवरेट टैब भी दिखाई देगा। इस टैब में आप अपने पसंदीदा स्टीकर्स को स्टोर कर सकते हैं। फैवरेट टैब में स्टीकर्स को रखने के लिए आपको स्टीकर चुनकर स्टार आइकॉन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद वो स्टीकर आपके पसंदीदा लिस्ट में चले जाएगा।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp मैसेज का अॉटोमेटिक रिप्लाई एंड्रॉयड फोन से कैसे भेजेंयह भी पढ़ें:- WhatsApp मैसेज का अॉटोमेटिक रिप्लाई एंड्रॉयड फोन से कैसे भेजें

अगर आप स्टीकर पैड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको All Stickers टैब में जाकर डाउनलोड पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप अपने स्टीकर्स को डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद आपको वो सभी स्टीकर्स My Stickers टैब में दिखाई देंगे। अगर आप कुछ नए स्टीकर्स को फिर से डाउनलोड करना चाहते हैं तो All Stickers टैब में जाकर नीचे दिखाई दे रहे Get More Stickers पर क्लिक करने से आप नए स्टीकर्स डाउनलोड कर पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
There is now a new feature in WhatsApp again. We all know that Facebook's messaging app Whatsapp always keeps adding new features to your app to give better services to its users. This time too, the company has added a new feature in its app, which will definitely make users feel better by using them.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X