STM Goods ने पेश किया वायरलैस पॉवरबैंक, कीमत कम और फीचर्स ज्यादा

|

STM कंपनी ने अपना एक नया वायरलैस पॉवरबैंक भारतीय मार्केट में पेश किया है। एसटीएम कंपनी इनोवेटिव बैग्स, इलेक्ट्रोनिक डिवाइसों जैसी चीजों के लिए जानी जाती है। अब कंपनी ने एक नया वायरलैस पॉवरबैंक लॉन्च किया है। इस पॉवरबैंक की कुछ खास बातें हैं, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

 
STM Goods ने पेश किया वायरलैस पॉवरबैंक, कीमत कम और फीचर्स ज्यादा

इस वायरलैस पॉवरबैंक को आप वायर के साथ भी चार्ज कर सकते हैं और वायर के बिना भी चार्ज कर सकते हैं, यानि आप चलते-फिरते भी अपने डिवाइस को इस पॉवरबैंक से चार्ज कर सकते हैं। इसमें एक स्टैंडर्ड यूएसबी-ए पोर्ट भी दिया हुआ है। इस पॉवरबैंक की क्षमता 10000 एमएएच की है। इसमें एक माइक्रो यूएसबी केबल भी दिया हुआ है। कम से कम वक्त में चार्ज करने के लिए इस डिवाइस में चार्जप्लस की बेहद बढ़िया सुविधा दी गई है।

 

इस पॉवरबैंक की खास बात

इस वायरलैस पॉवरबैंक को भारत में लॉन्च करने के अवसर पर एसटीएम के सीईओ और सह-संस्थापक ने कहा श्री इथन नाइहोम ने कहा कि, भारत हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण बाजार है, तथा हमने अपने प्रॉडक्ट्स को BIS एंव अन्य भारतीय सुरक्षा मानक प्रमाणन के अनुरूप बनाने के लिए काफी समय लगाया है। इसके लिए हमने हर संभव प्रयास किया है। इसमें मौजूद सुविधाओं और उपयोगिता के अलावा, हमने सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए पॉवरबैंक में पॉलिमर लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है, जो अधिक सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें:- गूगल ने पिक्सल 4 सीरीज के साथ लॉन्च किए कई स्पेशल प्रॉडक्टयह भी पढ़ें:- गूगल ने पिक्सल 4 सीरीज के साथ लॉन्च किए कई स्पेशल प्रॉडक्ट

इसके अलावा इस पॉवरबैंक के लॉन्च के मौके पर एसटीएम गुड्स के एशिया, वीपी सेल्स श्रीथर बालाकृष्णन ने कहा कि, आजकल के उपभोक्ता गतिशील हैं। बिजली की जरूरत वाली अधिक डिवाइसों के कारण चलते-फिरते चार्जिंग करने की आवश्यकता काफी बढ़ गई है।

इस पॉवरबैंक की कीमत

STM के वायरलैस पॉवरबैंक की मदद से उपभोक्ता अपना फोन इस्तेमाल करते समय भी चार्ज कर सकते हैं और इस तरह से वो दिनभर से ज्यादा काम कर सकते हैं। STM वायरलैस पॉवरबैंक ऐसे उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जो अपने एक्सेसरीज़ में एर्गोनॉमिक्स के साथ-साथ बेहतर कार्यक्षमता और स्टाइल की तलाश करते हैं। अब आखिर में इस वारयलैस पॉवरबैंक की कीमत पर गौर करते हैं। कंपनी ने इस डिवाइस की कीमत 4,799 रुपए रखी है। भारत में चुनिंदा एप्पल प्रीमियम रीसेलर स्टोर्स के साथ-साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी यह वॉयरलैस पॉवरबैंक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
STM company has introduced a new wireless powerbank in the Indian market. The STM company is known for such things as innovative bags, electronic devices. Now the company has launched a new wireless powerbank. There are some special things about this powerbank, about which we are going to tell you.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X