एप्‍पल का आईफोन, मैकबुक और आईपॉड कुछ ऐसे होते तो

|

एप्‍पल फैन्‍स के लिए ये एक सरप्रराइज से कम न होगा अगर उन्‍हें आने वाले एप्‍पल प्रोडेक्‍ट की डिजाइन के बारे में पता चल जाए। एप्‍पल 5एस और 5सी लांच होने से पहले उसकी लीक डिजाइन के बारे में काफी चर्चा हो रही थी लेकिन, कई डिजाइनरों ने 5एस और 5सी की कांसेप्‍ट डिजाइन भी पेश की। एप्‍पल आईफोन के अलावा एप्‍पल मैकबुक, आईपॉड भी अपने लांच से पहले पॉपुलर हो जाते हैं।

आज हम आपको एप्‍पल के सभी प्रोडेक्‍ट की कुछ कांसेप्‍ट डिजाइन दिखाएंगे जो दुनियाभर के डिजाइनरों ने डिजाइन की हैं। इनमें एप्‍पल मैकबुक, आईफोन, आईपॉड की कई हाइटेक डिजाइन शमिल हैं जिनमें अलग-अलग फीचर भी दिए गए हैं।

Transparent desigh

Transparent desigh

ट्रांसपेरेंट कांसेप्‍ट आईमैक डिजाइन एडम बेंटन ने डिजाइन की है जिसमें 30 इंच की स्‍क्रीन के साथ वॉयरलैस कीबोर्ड और लाइट सेंसिटिव बटनें दी गई है। 

MacBook mini

MacBook mini

मैकबुक मिनी एक स्‍मार्ट कांसेप्‍ट डिजाइन है जिसमें मैकबुक के साइज को थोड़ा छोटा कर दिया गया है। इसी तरह का एक और मैक मुक मिनी डिजाइन किया गया है जिसमें स्‍लाइड स्‍क्रीन दी गई है जो इससे बेहतर है।

Mac Tablet

Mac Tablet

इसामू सेनेडा द्वारा डिजाइन किया गया ये मैक टैबलेट थोड़ा अलग है इसमें ऑप्‍टिकल ड्राइव के साथ कीबोर्ड दिया गया है जिसे आप टैब के अंदर स्‍लाइड कर सकते हैं।

Mac Pad

Mac Pad

मैकटैब एक कांसेप्‍ट डिजाइन है जिसमें क्‍वार्टी कीबोर्ड दिया गया है जिसे स्‍लाइड की मदद से अंदर कर सकते हैं।

Mac Mini slim

Mac Mini slim

मैकमिनी स्‍लिम की डिजाइन में लिड डिस्‍प्‍ले के साथ इसका साइज थोड़ा स्‍लिम कर दिया गया है इसमें लिड डिस्‍पले दिया गया है।

Mac Tab

Mac Tab

मैकटैब एक स्‍टैंडअलोन टैब है जिसमें लैपटॉप की फिजिकल कीबोर्ड दिया गया है साथ ही इसमें वॉयरलैस कीबोर्ड ऑप्‍शन भी मौजूद है जिसे आप टैबलेट से अलग कर सकते हैं।

Mac Air

Mac Air

एप्‍पल की मैक एयर में 5.2 इंच की लिड बैकलिट ग्‍लॉसी टीएफटी स्‍क्रीन दी गई है जिसमें वॉयरलैस कीबोर्ड और माउस ऑप्‍शन मौजूद है।

iPod Shuffle

iPod Shuffle

इस आईपॉड शफल को आप घड़ी की तरह प्रयोग कर सकते हैं। ये जॉगिंग और एक्‍सरसाइज करने वालों को पसंद आएगा। 

 

iPhone Nano

iPhone Nano

आईफोन और नैनो को मिलाकर आईफोन नैनो की डिजाइन तैयार की गई है जो फोन और म्‍यूजिक डिवाइस का कंबीनेशन है।

 

IPhone Elite

IPhone Elite

आईफोन ईलाइट में ड्युल स्‍लाइड मैकेनिज्‍म के साथ बेहतर कैमरा और फुल क्‍वार्टी कीबोर्ड दिया गया है।

Photo source- Hongkiat.com

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X