STYX Neo: ये है फुल टच कंट्रोल के साथ बजट स्‍मार्टवॉच

By Gizbot Bureau
|

वॉच की जगह अब स्मार्टवॉच का जमाना है, एक समय था जब ये सिर्फ स्‍टेट्स सिंबल हुआ करती थी जिसकी सबसे बड़ी वजह से इसकी कीमत जो सबके बजट में फिट नहीं बैठती थी। लेकिन अब भारत की कई घरेलू कंपनियां इस सेगमेंट में आ चुकी है जिसकी वजह से इनकी कीमत और लेटेस्‍ट तकनीक के चलते ये एक जरूरत सी बन गई है।

जरा सोचिए आपकी कलाई में एक ऐसा गैजेट बंधा हो जो दिन भर की बॉडी एक्‍टीविटी को रिकार्ड करता हो आपको हर पल की जानकारी फोन में देता रहता रहे, कभी-कभी ये किसी जादुई चीज से कम नहीं लगता।

STYX Neo: ये है फुल टच कंट्रोल के साथ बजट स्‍मार्टवॉच

घरेलू स्‍मार्टवॉच मेकर में एक नया नाम कुछ दिनों पहले ही जुआ है STYX, भारतीय कंपनी STYX ने अपनी पहली स्‍माटवॉच STYX Neo बाजार में उतारी है, कई दिनों से इस स्‍मार्टवॉच को मै यूज़ कर रहा हूं, शुरुआत में ये इसे मैने साधारण वॉच की तरह यूज़ किया लेकिन कुछ दिनों के बाद जब मुझे अपनी डेली एक्‍टीविटी से जुड़ी जानकारी फोन पर मिलनी शुरु हुई तो मेरा रूझान इस ओर और बढ़ गया, वॉच से फोन में डेटा बड़े आराम से सिंक यानी सीधी भाषा में कहें तो ट्रांसफर हो जाता है।

STYX Neo: ये है फुल टच कंट्रोल के साथ बजट स्‍मार्टवॉच

प्रैक्‍टिकल लाइफ में कैसा रहा रिस्‍पांस

कंपनी के हिसाब से वॉच में 15 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है, हालाकि ये आपके यूज़ करने पर कम या ज्‍यादा भी हो सकती है जैसे मुझे लगभग 8 दिन का बैटरी बैकप मिला जिसमें मैने वॉच को हमेशा ब्‍लूटूथ से कनेक्‍ट रखा, कॉल नोटिफिकेशन भी मुझे वॉच में मिलती रहीं। इसे भी कोई खराब बैकप नहीं कहा जाएगा, वैसे तो इसके ज्‍यादातर फीचर्स यूज किए जैसे बॉडी टेम्परेचर मीटर जो रियल टाइम डेटा आपके देता है इसके लिए वॉच के पीछे की ओंर नज़र दौड़ाएंगे तो एक छोटा सा मेटल का सेंसर आपको दिख जाएगा।

STYX Neo: ये है फुल टच कंट्रोल के साथ बजट स्‍मार्टवॉच

हार्टरेट सेंसर उन लोगो के लिए काफी फायदेमंद है जो सुबह जॉगिंग वगैरह ज्‍यादा करते हैं हालाकि ये मेरे बस के बाहर का काम है। कुल मिलाकर मैने इसे ऑफिशियल परपज़ के लिए ज्‍यादा यूज़ किया जैसे कॉल रिसीव करना, वॉस के फेस हर दिन बदलना, ऐप नोटिफिकेशन चेक करना। इसमें कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो दूसरी कई स्‍मार्टवॉच में नहीं मिलेंगे जैसे female हेल्‍थ ट्रैकिंग जिसमें ढेरों ऑप्‍शन मिलेंगे साथ ही स्‍ट्रैप बदलना इसमें काफी आसान है इसके लिए एक छोटा सा क्‍विक पिन दिया गया है।

STYX Neo: ये है फुल टच कंट्रोल के साथ बजट स्‍मार्टवॉच

ऐप इंटरफेस कैसा है ?

नियो को अपने फोन से सिंक करने के लिए Smart time Pro नाम की अपने फोन इंस्‍टॉल करनी होगी ये गूगल प्‍ले स्‍टोर और आइओएस स्‍टोर से फ्री डाउनलोड की जा सकती है। एप का इंटरफेस काफी क्‍लीन है, एप ओपेन करते ही सबसे पहले स्‍टेप्‍स आपको दिख जाएंगी इसके नीचे कैलोरी और कितने किलोमीटर आप चले है ये सारा डेटा वॉच से सिंक होता रहता है।

वैसे वॉच के कुछ प्री लोडेड फेस आपको पहले ही मिल जाएंगे लेकिन अगर और वॉच फेस डाउनलोड करना चाहते हैं तो एप में ढेरों आप्‍शन मौजूद हैं। वॉच से आप अपने फोन का कैमरा भी ऑपरेट कर सकते हैं। कुल मिलाकर एप में वो सभी सुविधाएं आपको मिल जाएंग जो वॉच को कंस्‍टमाइज़ करने के लिए जरूरी हैं।

STYX Neo: ये है फुल टच कंट्रोल के साथ बजट स्‍मार्टवॉच

कीमत

STYX Neo स्‍मार्टवॉच की कीमत है 4,999 रु लेकिन लांच ऑफर के तहत ये 30% डिस्‍काउंट ऑफर के साथ 3,499 रु में इसे खरीद सकते हैं, ऑनलाइन साइट अमेज़न, फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफीशियल साइट से भी वॉच खरीद सकते हैं।

STYX Neo में दिए गए फीचर्स

1- 15 दिनों का बैटरी बैकप
2- बॉडी टेंपरेचर मॉनिटर
3- ब्‍लड प्रेशर मॉनिटर
4- हार्ट रेट मॉनिटर
5- IP68 वॉटर रसिस्टेंट
6- फीमेल हेल्‍थ ट्रैकिंग
7- 11 स्‍पोर्ट मोड
8- स्‍लीप मॉनीटर
9- क्‍विक रिली़ज स्‍ट्रैप

STYX Neo: ये है फुल टच कंट्रोल के साथ बजट स्‍मार्टवॉच

क्‍यों खरीदे ?

नियो स्‍मार्टवॉच फीचर्स के मामले में आपको पसंद आएगी, टच स्‍क्रीन स्‍मूद वर्क करती है साथ ही वॉच से फोन में डेटा भी फास्‍ट सिंक हो जाता है। वॉच की स्‍ट्रैप क्‍वालिटी अच्‍छी है साथ ही मैगनेटिक चार्जर वॉच से आसानी से कनेक्‍ट हो जाता है।

क्‍यों न खरीदे ?

अगर आप एक दम सटीक डेटा की उम्‍मीद रखते है, देखने में भले ही वॉच प्रीमियम लगती है हो लेकिन वॉच को टच करने में थोड़ा प्‍लास्‍टिक सा फील आता है हालाकि सभी स्‍मार्टवॉच लगभग ऐसा ही फील देती है। कीमत के हिसाब से बाजार में आपको कई और विकल्‍प मिल जाएंगे जैसे Amazfit Bip S Lite या फिर Amazfit Bip S हालाकि नियो में इन सभी के मुकाबले बड़ी स्‍क्रीन मिलती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Homegrown brand STYX India has recently announced the launch of the STYX Neo smartwatch with power-packed features. Todays Review We are Going to tell you about In practical life how neo smartwatch is performing.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X