आसुस की 'पॉवर मास्टर' एप लॉन्च, बैटरी के साथ परफॉरमेंस में होगा दम

आसुस ने अपने मैक्स 3 सीरीज़ के स्मार्टफोन के लिए पेश की नई एप।

By Agrahi
|

स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए सबसे बड़ी समस्या है इसकी बैटरी। एंड्रायड यूज़र्स को बैटरी के जल्दी डिस्चार्ज होने की शिकायत अधिक रहती है। इन दिनों हालाँकि आपको ऐसे कई स्मार्टफोन मिलेंगे जो बिग बैटरी या क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आते हैं, लेकिन कीमत में ज्यादा ही होते हैं।

आसुस की 'पॉवर मास्टर' एप लॉन्च, बैटरी के साथ परफॉरमेंस में होगा दम

इस समस्या का समाधान करते हुए ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता आसुस ने गुरुवार को अपने जेनफोन मैक्स सीरीज के डिवाइस के लिए एक नए एप को लॉन्च करने की घोषणा की जो उनकी बैटरी की क्षमता को बढ़ाएगा। 'पॉवर मास्टर' नाम का यह एप इसके अलावा चार्जिग का इंटेलीजेंट तरीका मुहैया कराएगा तथा अनावश्यक एप द्वारा खपत की जाने वाली ऊर्जा में भी कटौती करेगा था यूजर को बेहतर बैटरी प्रदर्शन मुहैया कराएगा।

आसुस की 'पॉवर मास्टर' एप लॉन्च, बैटरी के साथ परफॉरमेंस में होगा दम

एसुस इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख (दक्षिण एशिया) और कंट्री प्रमुख पीटर चांग ने एक बयान में कहा, "'पॉवर मास्टर' एप के द्वारा यूजर्स ना सिर्फ बैटरी लाइफ बढ़ा पाएंगे, बल्कि इसके साथ प्रदान की जा रही तकनीकों से स्मार्टफोन की समग्र दक्षता भी बढ़ा पाएंगे।"

2x लाइफ स्पैन
यदि आप अपने फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाना चाहते हैं तो आपको पॉवर मास्टर का 2x लाइफ स्पैन ऑन करना होगा। यह एप फोन को कम से कम हीट जेनरेट कर चार्ज करती है। इस्सके फोन की बैटरी काफी लो स्पीड में कम होती है।

बैटरी मोड्स
पॉवर मास्टर एप में 5 तरह के बैटरी मोड दिए गए हैं, जो कि बैटरी को सेव करने में मदद करते हैं। इन 5 बैटरी मोड में परफॉरमेंस मोड, नॉर्मल मोड, पॉवर सेविंग मोड, सुपर सेविंग मोड और कस्टमाइज मोड शामिल हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Asus launched battery booster app Power master. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X