इंटेक्‍स Cloud String या फिर सवाइप Elite 4G, कौन मारेगा बाजी ?

By Arunima Mishra
|

स्वाइप टेक्नोलॉजी ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Elite 4G लॉन्च किया था जो एक तरह से सबसे सस्‍ता 4जी स्‍मार्टफोन भी है। जिसमें 5 इंच FWVGA रिजोल्यूशन डिस्प्ले वाला 4जी स्मार्टफोन है जो गौरिल्ला ग्लास के साथ आता है। बाजार में इसे टक्‍कर देने के लिए इंटेक्‍स का Cloud String V 2.0 पहले से मौजूद है जिसमें 4जी वोल्‍ट सपोर्ट के साथ SOS का खास सिक्‍योंरिटी फीचर भी दिया गया है।

<strong>पढ़ें: Android Oreo को सबसे पहले ऐसे करें इंस्टॉल</strong>पढ़ें: Android Oreo को सबसे पहले ऐसे करें इंस्टॉल

इंटेक्‍स Cloud String या फिर सवाइप Elite 4G, कौन मारेगा बाजी ?

कंपनी ने स्वाइप Elite 4G की कीमत 3,999 रुपए रखी है, वहीं इंटेक्‍स का क्‍लाउड स्‍ट्रिंग 6,499 रुपए में आता है। स्‍वाइप इलाइट 4जी में स्मार्टफोन होने के चलते इसमें 1.3 GHz क्वाडकोर प्रोसेर के साथ यह एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है और इसके साथ इसमें 1 जीबी की रैम दी गई है।

फोन की इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। वहीं इंटेक्‍ट का 4जी फोन 1.3 गिगाहर्ट की स्‍पीड से रन करता है साथ ही इसमें 2 जीबी की रैम दी गई है। दोनों की प्रोसेसर स्‍पीड भले ही स्‍लो हो लेकिन रैम के मामले में इंटेक्‍स क्‍लाउड स्‍ट्रिंग बाजी मार लेता है।

इंटेक्‍स Cloud String या फिर सवाइप Elite 4G, कौन मारेगा बाजी ?

आपका हर डेटिंग सीक्रेट खोल सकती है ये वेबसाइटआपका हर डेटिंग सीक्रेट खोल सकती है ये वेबसाइट

फोटोग्राफी के लिए स्‍वाइप इलाइट 4जी में 8 मेगापिक्सल का रियर फेसिंग कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 2500mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि बैटरी एक बार फुल चार्ज होकर 11 घंटे का टॉक टाइम देती है। इंटेक्‍स क्‍लाउड स्‍ट्रिंग में 5 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी और 8 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा लगा हुआ है, इसकी बैटरी की बात करें तो फोन में 2,200 एमएएच की बैटरी दी गई है।

इंटेक्‍स Cloud String या फिर सवाइप Elite 4G, कौन मारेगा बाजी ?

Elite 4G ड्यूल-सिम स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, 3.5mm ऑडियो पोर्ट और माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट दिया है। यह फ़ोन ब्लैक, गोल्ड और ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है। स्वाइप एलीट 4जी एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Swipe Elite 4G has 1GB RAM and 8GB internal storage. The smartphone is exclusively available on Flipkart at Rs. 3,999

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X