डुअल कैमरा व 3000mAh बैटरी वाला 4G स्मार्टफोन 3,999 रुपए लॉन्च, 2200 रुपए कैशबैक

|

बजट स्मार्टफोन और टेबलेट बनाने वाली भारतीय कंपनी Swipe Telecom ने गुरुवार को मार्केट में अपना एक और किफायती स्मार्टफोन पेश कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को Swipe Elite Dual नाम दिया है। कंपनी ने इस फोन को 3999 रुपए में पेश किया है।

इस फोन की खास फीचर की बात करें, तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया है। मार्केट में 3,999 रुपए में डुअल रियर कैमरा के साथ आने वाला ये सबसे सस्ता फोन बन गया है। आइए जानते हैं स्वाइप इलाइट डुअल स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और स्पेक्स के बारे में।

डुअल कैमरा व 3000mAh बैटरी वाला 4G स्मार्टफोन 3,999 रुपए लॉन्च, 2200 रुपए कैशबैक

स्वाइप इलाइट डुअल स्मार्टफोन में 5 इंच का FWVGA डिसप्ले दिया है। कंपनी का कहना है कि इस फोन में स्क्रेच रेसिस्टेंट प्रोटेक्शन स्क्रीन दिया है। कैमरा के बारे में हम बता चुके हैं कि ये फोन डुअल रियर कैमरा के साथ आता है। जिससे RGB शॉट्स कैप्चर किए जा सकते हैं, इसका प्रायमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और सैकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जिससे पिक्चर के बैकग्राउंड डैप्थ को कैप्चर किया जा सकता है। इस फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है।

स्पाइप के इस एंट्री लेवल फोन में 1.3GHz क्वाड कोर मीडियाटेक चिपसेट दिया है। ये फोन 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 7.0 नॉगट पर चलता है।

स्वाइप इलाइट डुअल स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो इसमें वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए दिया गया है। म्यूजिक कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 3.5mm का हैडफोन जैक दिया है।

स्वाइप इलाइट डुअल स्मार्टफोन 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आता है यानी इस फोन में आप जियो और एयरटेल जैसे नेटवर्क पर मौजूद किफायती प्लान का फायदा ले सकते हैं। अगर आप इस फोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि ये एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉपक्लू पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यहां इस फोन को गोल्ड, वाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।

Asus ZenFone AR : ये है स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी का भविष्य

स्वाइट टेलीकॉम ने इस फोन के लिए टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत जियो इस फोन को खरीदने पर सभी कस्टमर्स को इंस्टेंट 2,200 रुपए कैशबैक दे रहा है। इस कैशबैक के बाद इस फोन की कीमत सिर्फ 1,799 रुपए रह जाएगी। 2,200 रुपए कैशबैक यूजर्स तक उनके माय जियो अकाउंट के जरिए पहुंचेगा। ये कैशबैक यूजर्स को 50 रुपए के 44 वाउच के रूप में मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Elite Dual is the cheapest smartphone with dual cameras and 4G VoLTE Support Launched at Rs 3999.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X