T-Series बना दुनिया का नंबर वन यूट्यूब चैनल, PewDiePie ने निकाली भड़ास

|

T-Series अब दुनिया का नंबर वन यूट्यूब चैनल बन चुका है। आपने हाल फिलहाल में नंबर वन यूट्यूब चैनल के बारे में सुना ही होगा। पिछले कुछ महीने से दुनिया के दो सबसे बड़े यूट्यूब चैनलों के बीच में नंबर वन बनने की जंग छिड़ी हुई थी। इस जंग को आखिरकार टी-सीरीज ने जीत लिया है।

T-Series बना दुनिया का नंबर वन यूट्यूब चैनल, PewDiePie ने निकाली भड़ास

T-Series ने अमेरिका के यूट्यूब चैनल PewDiePie को पीछे छोड़ते हुए इस जंग को जीता है। इस वक्त टी-सीरीज के पास सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। इन दोनों यूट्यूब चैनल के बीच पिछले कुछ महीने से आगे-पीछे होने की होड़ लगी हुई थी। कभी PewDiePie आगे रहता था तो कभी T-Series. इन दोनों चैनलों में कुछ सौ या कुछ हजार सब्सक्राइबर्स का ही फर्क था।

T-Series बना नंबर वन यूट्यूब चैनल

इस वजह से दोनों यूट्यूब चैनल अपने-अपने चैनलों का प्रचार-प्रसार जोरों-शोरों से कर रहे थे ताकि नंबर वन यूट्यूब चैनल का तबका उन्हें मिले। हालांकि यूट्यूब के ऑफियल रिपोर्ट आने तक टी-सीरीज आगे रहा और नंबर वन का तबका इस साल भारतीय यूट्यूब चैनल टी-सीरीज को हासिल हुआ।

यह भी पढ़ें:- क्या आप भारत के नंबर वन यूट्यूब चैनल के बारे में जानते हैं...?यह भी पढ़ें:- क्या आप भारत के नंबर वन यूट्यूब चैनल के बारे में जानते हैं...?

यूट्यूब में इस ख़बर के आने के बाद और इस आर्टिकल को लिखे जाने तक T-Series सब्सक्राइबर्स की संख्या 92,120,327 यानि 92.12 मिलियन और हिंदी में 9 करोड़, 21 लाख, 20 हजार, तीन सौ सत्ताइस है। वहीं PewDiePie के सब्सक्राइबर्स की संख्या 92,097,085 यानि 90.07 मिलियन और हिंदी में 9 करोड़, 97 हजार, पच्चाइसी है। लिहाजा फिलहाल इन दोनों यूट्यूब चैनलों में 23,242 सब्सक्राइबर्स का फर्क है। इन दोनों चैनलों के सब्सक्राइबर्स की संख्या हर सेकेंड में बढ़ रही है। हालांकि इस साल की जंग तो अब टी-सीरीज ने जीत ही है।

PewDiePie ने निकाली भड़ास

स्वीडन के यूट्यूबर Kjellberg अपने यूट्यूब चैनल PewDiePie की इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं क्योंकि पिछले कई सालों से वो नंबर वन बने हुए थे। इस वजह से वो अपनी भड़ास निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दो दिन पहले PewDiePie ने एक वीडियो अपलोड की थी, जिसमें उन्होंने अपने फैन्स के बारे में बताया था। उस वीडियो का टाइटल उन्होंने We lost (not happy) रखा है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि टी-सीरीज पिछले कुछ दिनों से आगे चल रहा है। उसके बाद उन्होंने अपने इस वीडियो में यह बताने की कोशिश की है कि उन्हें नंबर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता। इस वीडियो को PewDiePie ने 30 मार्च, 2019 को अपलोड किया था।

इस वीडियो के बाद भी PewDiePie का जलन और भड़ास ठंडी नहीं पड़ी इसलिए उन्होंने 31 मार्च यानि कल, बीते रविवार को उन्होंने फिर एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो का टाइटल Congratulations है। इस वीडियो को पिछले 15 घंटों में 10 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और यह टॉप-8 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में एक बेहद अच्छे म्यूजिक और ट्यून के साथ PewDiePie ने T-Series को तंज कंसते हुए बधाई दी है।

यह भी पढ़ें:- YouTube की सबसे बुजुर्ग भारतीय महिला की कहानी, सुनिए हमारी जुबानीयह भी पढ़ें:- YouTube की सबसे बुजुर्ग भारतीय महिला की कहानी, सुनिए हमारी जुबानी

PewDiePie ने इस Congratulations वीडियो के जरिए T-Series को कई मालमों में तंज कसा है। इस वीडियो में उन्होंने कहा मजाकिया अंदाज में गाते हुए कहा कि, "हम जानते है कि टी-सीरीज ने अपनी शुरुआत कैसे की है। उन्होंने शुरुआत में बॉलीवुड के पायरेटेड यानि बॉलीवुड के गानों का अपहरण करके अपने बिजनेस और चैनल को आगे बढ़ाया है। इसके अलावा उन्होंने टी-सीरीज के सीईओ भूषण कुमार पर भी तंज कसा और उनपर टैक्स भुगतान ना करने का आरोप लगाया। इस तरह से PewDiePie ने अपनी इस पूरी Congratulations वीडियो में अपनी हार पर भड़ास का इज़हार किया है। हम इस वीडियो को यहां लिंक कर रहे् हैं। आप इसे देख सकते हैं।

हालांकि अभी तक इस वीडियो पर टी-सीरीज का कोई जवाब नहीं आया है लेकिन उम्मीद है कि वो जल्द की कोई ना कोई मजबूत जवाब जरूर देगी। अब देखना होगा कि इन दोनों यूट्यूब चैनलों में आगे की जंग कैसी चलेगी। बहराल, अगर आपने अभी तक टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो जरूर करें। भारत के यूट्यूब चैनल को नंबर वन बनाए रखने में अपना योगदान जरूर दें।

यह भी पढ़ें:- 7 साल के बच्चे ने सिर्फ एक साल में यूट्यूब चैनल से कमाए 155 करोड़ रुपएयह भी पढ़ें:- 7 साल के बच्चे ने सिर्फ एक साल में यूट्यूब चैनल से कमाए 155 करोड़ रुपए

इस मामले में अगली हर ख़बर से हम आपको अपडेट कराते रहेंगे। देश और दुनिया की तमाम गैजेट्स और तकनीकी ख़बर को हिंदी में जानने और पढ़ने के लिए गिज़बोट हिंदी से जुड़े रहें। आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक करके सभी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रह सकते हैं।

Best Mobiles in India

English summary
T-Series has now become the world's number one YouTube channel. T-Series has won this battle, leaving America's YouTube channel PewDiePie behind. At present, T-series has the largest number of subscribers. Due to this, PewDiePie is tensed on T-Series through some video to remove the mischief.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X