10 करोड़ सब्सक्राइबर्स वाला दुनिया का पहला यूट्यूब चैनल बना T-Series

|

YouTube में भारतीय चैनल का जलवा छा गया है। भारत का यूट्यूब चैनल टी-सीरीज दुनिया का सबसे प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल बन गया है। टी-सीरीज दुनिया का पहला 10 करोड़ सब्सक्राइबर्स वाला यूट्यूब चैनल बन गया है। आपको बता दें पिछले काफी वक्त से T-Series दुनिया का नंबर वन यूट्यूब चैनल बना हुआ है।

 
10 करोड़ सब्सक्राइबर्स वाला दुनिया का पहला यूट्यूब चैनल बना T-Series

आपको बता दें कि T-Series और PewDiePie नाम के एक विदेशी यूट्यूब चैनल में आगे रहने की होड़ काफी सालों से चल रही है। पिछले साल PewDiePie दुनिया का सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला चैनल था लेकिन पिछले कुछ महीनों से टी-सीरीज ने सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स के साथ नंबर वन पर रहने में कामयाब रही है।

 

यह भी पढ़ें:- T-Series बना दुनिया का नंबर वन यूट्यूब चैनल, PewDiePie ने निकाली भड़ासयह भी पढ़ें:- T-Series बना दुनिया का नंबर वन यूट्यूब चैनल, PewDiePie ने निकाली भड़ास

अब टी-सीरीज ने अपना दबदबा कायम रखते हुए 10 करोड़ सब्सक्राइबर्स कर लिए हैं। 10 करोड़ सब्सक्राइबर्स होने वाला दुनिया का पहला यूट्यूब चैनल टी-सीरीज बन गया है। यह वाकई में एक शानदार रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड को हासिल करने के बाद टी-सीरीज ने ट्विटर पर एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि, "वह 10 करोड़ सब्सक्राइबर्स वाला दुनिया का पहला यूट्यूब चैनल बन गया है। हमारी इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। T-Series - Making India Proud."

T-Series और PewDiePie पिछले काफी सालों से आगे बढ़ने की रेस लगी हुई है। यूट्यूब चैनल में 5 करोड़ सब्सक्राइबर्स PewDiePie ने सबसे पहले हासिल किया था और उसके बाद टी-सीरीज ने किया था लेकिन अब 10 करोड़ के आंकड़े पर T-Series ने पहले छुआ है। इस ख़बर को लिखे जाने तक PewDiePie के सब्सक्राइबर्स की संख्या 96,266,583 थी और T-Series के सब्सक्राइबर्स की संख्या 100,241,285 थी।

T-Series के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआत आज से करीब 36 साल पहले गुलशन कुमार ने की थी। जिसके बाद 13 मार्च, 2006 को टी-सीरीज ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। आपको बता दें कि टी-सीरीज के 29 सब चैनल्स हैं जो फिल्मी गानें और फिल्म ट्रेलर लॉन्च करते हैं।

यह भी पढ़ें:- Redmi Note 7S: अब हर कोई कभी भी खरीद सकता है 48 MP कैमरा वाला स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- Redmi Note 7S: अब हर कोई कभी भी खरीद सकता है 48 MP कैमरा वाला स्मार्टफोन

टी-सीरीज और प्यूडीपाई के बीच में काफी समय से एक जंग चल रही है। इस जंग में टी-सीरीज को भारत के कई सितारों का भी साथ मिला जिसमें अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, वरुण धवन और सलमान खान जैसे अभिनेता शामिल हैं।

टी-सीरीज के आगे निकलने के बाद PewDiePie ने टी-सीरीज के खिलाफ एक वीडियो बनाकर भड़ास निकाली थी। उस वीडियो में PewDiePie ने टी-सीरीज को गलत तरीकों से सब्सक्राइबर्स बढ़ाने का आरोप लगाया और कई अन्य तंज कसें। उन्होंने अपनी उस वीडियो में चैनल टी-सीरीज के संस्थापक स्वर्गीय गुलशन कुमार को भी निशाना बनाया था।

 
Best Mobiles in India

English summary
In the YouTube channel, the Indian channel is flooded. India's YouTube channel T-Series has become the world's most famous YouTube channel. T-Series has become the world's first YouTube channel with 10 million subscribers. Let's tell you that T-Series has become the number one YouTube channel in the world for a long time.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X