Tata sky अपने सेट-टॉप बॉक्स पर दे रहा है तीन साल वारंटी

|

Tata Sky ने TRAI के नए नियमों के चलते अपने चैनल्स की कीमतों में बदलाव कर दिया है। वहीं, अब कंपनी ने TRAI की नई गाइडलाइन पर अपनी वारंटी टर्म और कंडिशन में बदलाव कर दिया है। जिसके चलते टाटा स्काई अपने यूजर्स को सेट-टॉप बॉक्स पर पूरे तीन साल की वारंटी दे रही है।

 
Tata sky अपने सेट-टॉप बॉक्स पर दे रहा है तीन साल वारंटी

TelecomTalk ने इसके ऊपर अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि कंपनी ने कहा है कि हर नए एक्टिवेशन या सबस्क्राबर को तीन साल का वारंटी ऑफर मिलेगा। हालांकि वारंटी टर्म और कंडिशन पहले, दूसरे साल और तीसरे साल के लिए अलग-अलग होगी।

 

टाटा स्काई काHD Add On/Mini Packs

कुछ समय पहले ही टाटा स्काई ने सब्सक्राइबर्स के लिए अपने नए HD Add On/Mini Packs को पेश किया है। जिसमें पैक की कीमत 5 रुपये से शुरु है। HD Add On/Mini Packs के चलते कंपनी ने 21 पैक्स को पेश किया है। जिनमें HD और SD चैनल्स दिया जा रहे हैं। कंपनी ने अपने एंटरटेनमेंट चैनलों के मुताबिक हर पैक की अलग-अलग कीमत तय की है। जिसमें से काफी पैक्स एसडी पैक्स हैं, जबकि HD पैक्स की संख्या केवल 9 है।

यह भी पढ़ें:- टाटा स्काई ने HD Add On/Mini Packs को किया पेश, कीमत सिर्फ 5 रुपए से शुरूयह भी पढ़ें:- टाटा स्काई ने HD Add On/Mini Packs को किया पेश, कीमत सिर्फ 5 रुपए से शुरू

प्राइसिंग की बात की जाएं तो HD Add On/Mini packs में म्यूजिक HD, क्रिकेट हिंदी HD, क्रिकेट इंग्लिश HD, नॉलेज एंड लाइफस्टाइल मिनी HD, नॉलेड एंड लाइफस्टाइल HD, इंग्लिश एंटरटेनमेंट HD, इंग्लिश मूवी मिनी HD, किड्स मिनी HD और किड्स HD पैक्स शामिल हैं। टाटा स्काई इन सभी न्यू पैक के लिए मंथली चार्ज करेगा। इन सभी पैक्स की जानकारी आप टाटा स्काई की वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं। HD Add On pack के अलावा SD पैक की प्राइसिंग भी आप सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Tata Sky यूजर्स के लिए आज आखिरी दिन, इस तरह से चुनें अपने पसंदीदा चैनलयह भी पढ़ें:- Tata Sky यूजर्स के लिए आज आखिरी दिन, इस तरह से चुनें अपने पसंदीदा चैनल

Tata Sky Cricket Hindi HD पैक की कीमत 42 रुपये है और स्टैंडर्ड क्रिकेट हिंदी पैक की कीमत भी सेम है। रिपोर्ट के मुताबिक टाटा स्काई इन ऐड ऑन पैक्स को Tata Sky Mini packs भी कह रहा है। कंपनी ने हाल में रीजनल चैनलों के पैक को 7 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। टाटा स्काई ने 14रीजनल पैक पेश किए थे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Tata Sky has changed the prices of its channels due to the new rules of TRAI. Right now, the company has changed its warranty term and condition on TRAI's new guideline. Due to which Tata Sky is giving its users a full three year warranty on the set-top box.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X