iFFALCON टीवी रेंज के साथ TCL भारत में बदलने जा रही है स्मार्ट टीवी इकोसिस्टम

|

अपने कटिंग एज स्मार्ट प्रॉडक्ट के साथ भारतीय स्मार्ट टीवी मार्केट को अपग्रेड करने की कोशिश में TCL मल्टीमीडिया भारत में अपना स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो पेश करने के लिए तैयार है।

कंपनी की स्मार्ट टीवी रेंज iFFALCON "सभी से बेहतर" एंड्रॉइड 7 के साथ आती है, जो भारतीय दर्शकों को अल्टीमेट होम एंटरटेनमेंट, ऑडियो और विजुअल एक्सपीरियंस देती है।

iFFALCON टीवी रेंज के साथ TCL भारत में बदलने जा रही है स्मार्ट टीवी इकोसिस्टम

टीसीएल की आने वाली स्मार्ट टीवी का उद्देश्य स्टेबल, स्मूद और सुविधाजनक बिग स्क्रीन एंटरटेनमेंट पहुंचाना है। कंपनी का उद्देश्य अपने सस्ते और बेस्ट टेक्नोलॉजी प्रॉडक्ट के जरिए भारत में स्मार्ट टीवी के लिए बेस्ट स्टेंडर्ड सेट करना है।

दुनिया के टॉप तीन टीवी उत्पादकों में से एक मानी जाने वाली टीसीएल ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्ट टीवी iFFALCON पेश करने के लिए देश की लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से हाथ मिलाया है। टेक्नोलॉजी दिग्गज टीसीएल 26 अप्रैल को दिल्ली में अपनी स्मार्ट टीवी रेंज लॉन्च करने जा रही है।

टीसीएल की iFFALCON स्मार्ट टीवी के खास फीचर्स-

टीसीएल की iFFALCON स्मार्ट टीवी के खास फीचर्स-

iFFALCON स्मार्ट टीवी रेंज को भारत में नए दौर की स्मार्ट टीवी पेश करने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी यूजर्स के बजट में स्मार्ट टीवी को हाई एंड बेस्ट फीचर्स के साथ पेश करने के लिए तैयार है। ये टीवी रेंज 'Vivid View' टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जो आपके लिविंग रूम में आपको शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देता है। ये टेक्नोलॉजी बेहतर कॉन्ट्रास्ट रेश्यो, कलर्स और बेस्ट इन क्लास व्यूइंग एंगल के साथ आती है, जिससे कमरे के किसी भी कोने से इस टीवी को देखने पर आपको व्यूइंग एक्सपीरियंस के साथ समझौता न करना पड़े।

कंपनी की iFFALCON स्मार्ट टीवी रेंज कस्टमाइजेशन के अन मैच लेवल के साथ आती है और युवाओं के स्मार्ट टीवी डिमांड और फीचर्स को पूरा करती है। TCL TVs अपने प्रॉडक्ट के जरिए हर घर तक एंटरटेनमेंट की जरूरतों को पूरा करना चाहती है।

 

नेटफ्लिक्स और Eros Now के साथ समझौता-

नेटफ्लिक्स और Eros Now के साथ समझौता-

एंटरटेनमेंट लवर्स को ये जानकर खुशी होगी कि TCL ने यूट्यूब, नेटफ्लिक्स और Eros Now के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट कंटेंट मिलेगा। जैसा कि हम बता चुके हैं कि टीसीएल की स्मार्ट टीवी एंड्रॉइड 7 ओपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगी और यूजर फ्रेंडली इंटरफेस के साथ आएंगी। यानी इन स्मार्ट टीवी को आपके घर का हर सदस्य ऑपरेट कर सकेगा।

प्रॉडक्ट लाइन-अप-

प्रॉडक्ट लाइन-अप-

उम्मीद की जा रही है कि टीसीएल iFFALCON स्मार्ट टीवी रेंज को कई प्राइस कैटेगिरी में पेश कर सकती है। अभी के लिए बता दें कि कंपनी अपनी स्मार्ट टीवी को 32 इंच एलईडी मॉडल और 42 इंच के एलईडी मॉडल और एक यूएडी मॉडल के साथ बिग स्क्रीन टीवी एक्सपीरियंस पेश करने जा रही है। जल्द ही हम कंपनी की प्रॉडक्ट लाइनअप के साथ आपको अपडेट करेंगे।

वन स्टॉप टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन-

वन स्टॉप टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन-

अपने नए प्रॉडक्ट iFFALCON के लिए फ्लिपकार्ट से जुड़कर टीसीएल का उद्देश्य हाई कस्टमाइज्ड वन स्टॉप टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन पेश करना है, जिससे देश के हर उम्र और वर्ग के लोगों की एंटरटेनमेंट जरूरत को पूरा किया जा सके। ये स्मार्ट टीवी आज यानी 26 अप्रैल 2018 को भारत में लॉन्च होने जा रही है, जहां भारतीय कस्टमर्स नई रेंज की स्मार्ट टीवी को एक्सक्लूसिवली देख सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Global No.3 TV manufacturer TCL will launch the iFFALCON Smart TV range in an exclusive partnership with Flipkart on April 26, 2018.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X