TCL का नया स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी, बेहतरीन मॉर्डन फीचर्स से लैस

|

TCL कंपनी ने भारत में एक नया स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। यह भारत का पहला 4K AI Android 9 Smart TV है। 55 इंच के इस स्मार्ट टीवी में हैंड्स फ्री वॉयस सर्च टेक्नोलॉजी भी है। बेज़ल लैस वाले इस फुल स्क्रीन स्मार्ट टीवी की स्क्रीन को काफी अच्छी तरीके से तैयार किया गया है जिसकी वजह से कंपनी इसके पूरे स्क्रीन की गारंटी लेती है।

 
TCL का नया स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी, बेहतरीन मॉर्डन फीचर्स से लैस

इसके स्क्रीन को तैयार करने के लिए मेटल मेटेरियल के साथ ART5 लेजर कटिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। आपको बता दें कि भारत में इस तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाने वाला यह पहला स्मार्ट टीवी है। इसका नाम 55" P8E TCL TV है। यह टीवी 15 जुलाई से अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

 

P8E TCL TV की खास बात

TCL कंपनी ने अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ भारत में पहली बार स्मार्ट टीवी को ओएस के लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड पाई (9) के साथ पेश किया है। इसकी वजह से आप दुनिया भर की लेटेस्ट मूवी, प्रोग्राम्स, गेम्स समेत कई चीजों को गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस फीचर्स के जरिए अपने स्मार्ट टीवी में ही यूट्यूब और कई तरह के ऐप्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस तरह से ये स्मार्ट टीवी आपके लिए एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन का भी काम करेगा।

इस स्मार्ट टीवी में फार-फिल्ड टेक्नोलॉजी के साथ एडवांस एआई वाला वॉयस कमांड भी दिया गया है। इसकी वजह से अगर शोर-शराबे वाली जगह पर थोड़ी दूरी से भी इस स्मार्ट टीवी को कमांड दिया जाएगा तो ये सुन लेगा और कमांड एक्सेप्ट भी करेगा। इसकी वजह से इस स्मार्ट टीवी को यूज़र्स काफी दूर से भी ऑपरेट कर सकता है।

TCL का नया स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी, बेहतरीन मॉर्डन फीचर्स से लैस

वॉयस कमांड वाला स्मार्ट टीवी

इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी की स्मार्ट टेक्नोलॉजी की मदद से यूज़र्स स्मार्ट होम डिवाइस की तरह भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए आप अपने घर की लाइट्स, फैन, कर्टन्स जैसी कई चीजों को बैठे-बैठे कंट्रोल कर सकते हैं। वाकई में यह स्मार्ट टीवी यूज़र्स के जीने का तरीका ही बदल सकता है।

यह भी पढ़ें:- अब हिंदी में भी बात करेगी एलेक्सायह भी पढ़ें:- अब हिंदी में भी बात करेगी एलेक्सा

टीसीएल कंपनी ने अपने इस स्मार्ट टीवी की डिस्प्ले क्वालिटी के लिए भी काफी सारी एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसकी वजह से इस स्मार्ट टीवी में आने वाली पिक्चर्स को देखने का अनुभव काफी ज्यादा बेहतरीन हो जाता है। अगर आप नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो के शौकिन हैं तो भी आप इस स्मार्ट टीवी का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Digital entertainment का भंडार

इस स्मार्ट टीवी के जरिए आप दुनिया भर की डिजिटल एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकते हैं। इस टीवी में आप Netflix, Amazon Prime Videos, ErosNow, ZEE5, Hotstar, Voot, Jio Cinema, Hungama Play, ALTBalaji और YuppTV जैसी सभी डिजिटल चैनल्स पर 9,50,000 से ज्यादा मूवी, सीरीज, लाइव शो, स्पोर्ट्स, म्यूज़िक जैसे तमाम कंटेंट देख सकते हैं।

P8E सीरीज स्ट्रॉग हार्डवेयर क्वाड कोर सीपीयू, ट्रिपल कोर 600-800 मेगाहर्ट्ज जीपीयू, 2 जीबी डीडीआर 3 रैम, 16 जीबी स्टोरेज प्रदान करती है, जिससे तेज और स्मार्ट अनुभव प्राप्त होता है। TCL P8S भी HDMI 2.0, USB2.0, WIFI 2.4G और ब्लूटूथ कनेक्शन का समर्थन करता है। TCL कंपनी के इस स्मार्ट टीवी की कीमत 40,990 रुपए है। अब देखना होगा कि यह स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी दर्शकों को कितना पसंद आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
TCL company has launched a new Smart TV in India. This is India's first 4K AI Android 9 Smart TV. The 55-inch Smart TV also has Hands Free Voice Search Technology. The screen of this full-screen smart TV, which is equipped with Bezel-equipped, has been made quite well. Let's tell you about this TV.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X