जरा सी गलती की वजह से प्रचार का हो गया बंटाधार

|

जरा सी गलती की वजह से किसी भी बात का मतलब बदल सकता है इसका अंदाजा आप इन बैनरों से लगा सकते हैं जो कंपनियों ने अपने प्रोडेक्‍ट प्रमोशन के लिए लगाए थे। हम बात कर रहे हैं ऐसे बैनरों की जिनमें थोड़ी सी गलती की वजह से पूरे बैनर का मतलब की बदल गया है। आपको जानकर हैरानी होगी ये बैनर किसी छोटी मोटी कंपनियों के नहीं हैं बल्‍कि सैमसंग, माइक्रोसॉफ्ट और एक्‍सबॉक्‍स जैसी कंपनियों ने बनाए हैं

 

हमारी लिस्‍ट में सबसे पहला नंबर है सैमसंग का जिसके प्रचार में सिर्फ एक अक्षर की गलती की वजह से पूरे प्रचार का मतलब ही बदल गया। दूसरे नंबर पर गूगल क्रोम का प्रचार है जिसमें गूगल क्रोम ने अपना यूआरएस ही गलत दिया है तीसरा प्रचार एक टीवी कंपनी है जिसमें 3 नए एंकरों का चेहरा एक गलत ट्विट के साथ लगाया गया है। चौथे प्रचार में एक्‍बॉक्‍स के व्‍हाइट वर्जन को गलत तरीके से दिखाया गया है।

Samsung Billboard

Samsung Billboard

"the penis mightier than the finger, samsung billboard in egypt" इसे पड़कर ही आप समझ गए होंगे इसमें क्‍या गलती है सैमसंग ने इस प्रचार में गैलेक्‍सी नोट के स्‍टायलस को Pen से दर्शाया है कि लेकिन गलती है pens की जगह इसके बीच में i भी लग गया है जिससे ये penis हो गया है जिसका मतलब कुछ और ही निकल रहा है।

Google crome Billboard

Google crome Billboard

गूगल क्रोम ने अपने प्रचार में गूगल क्रोम का गलत (URL) यूआएल दिखाया जिसकी वजह से कंपनी की काफी किरकिरी भी हुई थी।

TV station Billboard
 

TV station Billboard

WPMI TV in Mobile नाम की कंपनी ने अपने प्रचार में तीन नए एंकरों के साथ गलत ट्विट भी लिखा है जिसमें "3 accused of gang rape in Monroeville." ट्विट की वजह न्‍यूड डायरेक्‍टर और जनरल मैनेजर को 1 हफ्ते के लिए सस्‍पेंड कर दिया गया था।

Spreadsheet  Billboard

Spreadsheet Billboard

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सर्फेस टैबलेट के प्रचार में गलत स्‍प्रेड शाीट दिखा दी दरअसल प्रचार में दी गई शीट में सभी एक्‍पेंड का कुल जोड 9,000 डॉलर दिखाया गया है जबकि उसे 9,500 डॉलर होना चाहिए।

Sony Billboard

Sony Billboard

सोनी के इस प्‍लेस्‍टेशन ऐड की वजीह से कंपनी को काफी खरी खोटी सुननी पड़ी थी इस प्रचार में सोनी ने एक गोरी महिला को काले पुरुष का मुह पकड़े हुए दिखाया है। ये प्रचार सोनी ने अपने व्‍हाइट प्‍लेस्‍टेशन के लांच पर निकाला था।

सैमसंग ऐड
"the penis mightier than the finger, samsung billboard in egypt" इसे पड़कर ही आप समझ गए होंगे इसमें क्‍या गलती है सैमसंग ने इस प्रचार में गैलेक्‍सी नोट के स्‍टायलस को Pen से दर्शाया है कि लेकिन गलती है pens की जगह इसके बीच में i भी लग गया है जिससे ये penis हो गया है जिसका मतलब कुछ और ही निकल रहा है।

गूगल क्रोम बिलबोर्ड
गूगल क्रोम ने अपने प्रचार में गूगल क्रोम का गलत (URL) यूआएल दिखाया जिसकी वजह से कंपनी की काफी किरकिरी भी हुई थी।

टीवी स्‍टेशन बिलबोर्ड
WPMI TV in Mobile नाम की कंपनी ने अपने प्रचार में तीन नए एंकरों के साथ गलत ट्विट भी लिखा है जिसमें "3 accused of gang rape in Monroeville." ट्विट की वजह न्‍यूड डायरेक्‍टर और जनरल मैनेजर को 1 हफ्ते के लिए सस्‍पेंड कर दिया गया था।

स्‍प्रेडशीट बिलबोर्ड
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सर्फेस टैबलेट के प्रचार में गलत स्‍प्रेड शाीट दिखा दी दरअसल प्रचार में दी गई शीट में सभी एक्‍पेंड का कुल जोड 9,000 डॉलर दिखाया गया है जबकि उसे 9,500 डॉलर होना चाहिए।

सोनी बिलबोर्ड
सोनी के इस प्‍लेस्‍टेशन ऐड की वजीह से कंपनी को काफी खरी खोटी सुननी पड़ी थी इस प्रचार में सोनी ने एक गोरी महिला को काले पुरुष का मुह पकड़े हुए दिखाया है। ये प्रचार सोनी ने अपने व्‍हाइट प्‍लेस्‍टेशन के लांच पर निकाला था।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X