ये हैं वो टेक कंपनियां जो देती है मोटी सैलरी के साथ फ्री खाना-पीना

By Lekhaka
|
Facebook Two factor authentification : Stay safe from hackers (Hindi)

लिंक्‍डइन के रिर्पोट के मुताबिक लगभग ऐसी 20 कंपनियां हैं जो लोगों को आकार्षित करती हैं और जहां पर लोग काम करना चाहते हैं। ये कौन सी कंपनियां हैं और इनकी खासियत क्‍या है और कैसे अपनी जगह टॉप 20 में बना कर रखी हैं? यहां पर आपको इससे जुड़ी सारी रोचक बाते बताएंगे। साथ ही यह भी बताएंगे की कौन सी कंपनी नंबर 1 पर है।

एप्‍पल

एप्‍पल

एप्‍पल एक बुहुराष्‍ट्रीय कंपनी है जो उपभोक्‍ता इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और कम्‍प्‍यूटर सॉफ्टवेयर उत्‍पादों का डिजाइन और निर्माण करता है। एप्‍पल मैकिन्‍टोश, आईपॉड और आईफोन जैसे हार्डवेयर उत्‍पादों के लिए प्रसिद्ध है। इसके सीईओ टिम कुक हैं। हर युवा इस कंपनी के साथ काम करना चाहता है। इसकी वजह है यहां पर अधिकतम सैलरी स्‍ट्रक्‍चर और सुरक्षित भविष्‍य यहां पर बना सकते हैं।

सेल्‍सफोर्स डॉट काम

सेल्‍सफोर्स डॉट काम

सेल्‍सफोर्स एक अमेरिकन क्‍लाउड कंप्‍यूटिंग कंपनी है। जिसका हेडक्‍वार्टर सैन फ्रैंसिको कैलिफोर्निया में है। इसका रिवैन्‍यू कस्‍टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट प्रोडक्‍ट से आता है। साथ ही यह सोशल नेटवर्किंग साइट से भी रिवैन्‍यू जरनेट करता है। 2016 की शुरुआत में, यह 61 अरब डॉलर से ऊपर बाजार पूंजीकरण वाले सबसे उच्चतम अमेरिकी क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनियों में से एक थी। इसके 20,000 कर्मचारी हैं जिन्‍हें सबसे ज्‍यादा ग्रोथ और मार्केट से ज्‍यादा सैलरी प्रदान की जाती है।

फेसबुक

फेसबुक

फेसबुक जब से लोगों के सामने आया है तब से उसमे सिर्फ ग्रोथ ही नजर आ रही है। वहां के इंप्‍लाई ने कभी भी फेसबुक में छटनी या शेयर में गिरावट का माहौल नहीं देखा होगा। यहां पर इंप्‍लाई को पैरेंटल लीव की भी सुविधा प्रदान की जाती है। जहां एक ओर आईटी कंपनियां कर्मचारियों की छटनी में लगी हैं वहीं यहां पर 34 प्रतिशत हायरिंग बढ़ गई है।

गूगल

गूगल

टॉप 5 कंपनी में गूगल का स्‍थान चौथे नंबर पर है। यह अपने 60,000 कर्मचारियों को हर एक प्रकार की सुविधा प्रदान करती है। यहां तक की मृत्‍यु के बाद भी गूगल कंपनी अपने कर्मचारियों को लाभ प्रदान करती है। यहां पर मैनेजर को हायरिंग का डिसीजन नहीं दिया जाता है। साथ ही सैलरी देते समय यहां पर पक्षपात भी नहीं किया जाता है। यहां पर जेंडर पर भी अंतर नहीं किया जाता है।

अमेजन

अमेजन

टॉप 5 कंपनी में पांचवा स्‍थान रखने वाली कंपनी अमेजन भारत में भी धमाल मचा के रखी है। अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस हैं। अमेजन एक शॉपिंग स्‍टोर है जहां पर प्रकार की चीजें उपलब्‍ध होती हैं। इसका मेन ऑफिस सीटल वॉशिंगटन में है। कंपनी अपने कर्मचारियों को उम्‍मीद से ज्‍यादा सैलरी प्रदान करती है। साथ ही अमेजन च्‍वाइस कॅरियर प्रोग्राम का भी आयोजन करती है।

माइक्रोसॉफ्ट

माइक्रोसॉफ्ट

माइक्रोसॉफ्ट के 118,000 कर्मचारियों को र्स्‍पोट्स कैंपस, कैफे, रेस्‍टोरेंट और रिटेल शॉप जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। माइक्रोसॉफ्ट अपने इंप्‍लाई को 2,000 से ज्‍यादा ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रदान करती है। साथ ही 200 से अधिक जगह पर काम करने के लिए इंप्‍लाई को फ्रीडम देती है।

उबर

उबर

उबर कैब के बारे में तो हर कोई जानता ही है यह अब विशाल कंपनी बन चुकी है जो कि दुनिया की टॉप 10 कंपनियों में से एक है। उबर में इस समय ऑफिसियल कर्मचारियों की संख्‍या 6,700 है। उबर कैब की सुविधा पूरे वर्ल्‍ड में 444 शहरों में प्रदान की जा रही है। माना जाता है कि यहां का इंटरव्‍यू प्रोसेस थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन उसी हिसाब से यहां पर सुविधाएं भी प्रदान की जाती है।

ऑरकल

ऑरकल

ऑरकल कंपनी में काम करना भी आईटी के युवाओं का सपना होता है।

एडॉबी

एडॉबी

अगर किसी को पहली जॉब में ही एडॉबी जैसी कंपनी मिल जाए तो लोग अपने आप को खुशकिस्‍मत समझते हैं।

आईबीएम

आईबीएम

इंफॉरमेशन टेक्‍नोलॉजी आईबीएम भी युवाओं को अपने यहां पर जॉब करने के लिए आकार्षित करती है।

सिस्‍को

सिस्‍को

कम्‍यूटर नेटवर्किंग कंपनी है। जो कि युवाओं अपनी ओर आकार्षित करती है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
tech companies everyone wants to work for right now

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X