124 सीसीटीवी कैमरे रखेंगे देश की सबसे लंबी सुरंग में नजर, जानिए खास बातें

अभी कुछ देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन किया है। आइए जानते हैं इस सूरंग के बारे में कुछ खास बातें।

By Rahul
|

जम्मू एवं कश्मीर में उधमपुर और रामबन के बीच देश की सबसे लंबी सुरंग बन तैयार है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी कुछ देर पहले कर चुके है। 3 अप्रेल सुबह 7 बजे से आम जनता के लिए खोल दी जाएगी। ये न सिर्फ देश की संबसे लंबी सुरंग है बल्‍कि एशिया की पहली सबसे लंबी दो तरफा सुरंग है जिसमें एडवांस तकनीक का प्रयोग किया गया है।

ये सुरंग कुल 9 कि.मी लंबी है, जिसकी मदद से रोज 27 लाख रुपए के इर्धन की बचत होगी। चलिए जानते है तकनीक के लिहाज से ये सुरंग कितनी एडवांस है।

# कनेक्‍टीविटी

# कनेक्‍टीविटी

सुरंग के अंदर मोबाइल कनेक्‍टीविटी न जाए इसके लिए BSNL, Airtel और Idea ने अपने-अपने टॉवर लगाए है।

# ट्रांसवर्स प्रणाली

# ट्रांसवर्स प्रणाली

इसमें ट्रांसवर्स वायु संचार प्रणाली लगी हुई है जिससे टनल में फ्रेश एयर हमेशा जाती रहेगी ताकि टनल के अंदर किसी भी प्रकार की घुटन न हो।

#सीसीटीवी

#सीसीटीवी

सुरंग के अंदर 124 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है जो 360 डिग्री एंगल का व्‍यू दे सकते हैं ये सभी कैमरे एक कंट्रोल रूम से जुड़े हुए है इसस न सिर्फ ट्रैफिक पर नजर रखी जाएगी भी किसी भी घटना के बारे में तुरंत पता चल सकेगा।

#लिड लाइटें

#लिड लाइटें

टनल के अंदर अलग-अलग रंगों की लिड लाइटें लगाई गईं हैं जिससे काफी देर तक गाड़ी चलाने वाले को बाहर निकलने में एक दम से आने वाली रोशनी से कोई भ्रम न हो।

 
Best Mobiles in India

English summary
Prime Minister Narendra Modi inaugurated Chenani-Nashri tunnel.As India’s longest road tunnel and Asia’s longest bi-directional highway tunnel, it traverses a distance of 9.2 km connecting Chenani in Udhampur district with Nashri in Ramban district.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X