एटीएम कार्ड से बना मोबाइल होल्‍डर, देखिए 10 ऐसे ही टेक हैक

|

हमारे अपने रोजमर्रा के काम अलग-अलग तरीकों से करते हैं इन्‍हीं में से कुछ तरीके ऐसे कामों को ज्‍यादा आसानी से कर सकते हैं। अब किचन का ही उदाहरण ले लीजिए अगर आप के टैबलेट है तो किचन में एक अलग से टीवी लगाने के क्‍या फायदा इससे अच्‍छा आप अपने किचन में एक टैबलेट स्‍टैंड लगा दें जब भी किचन में कुछ काम करना हो टैबलेट को स्‍टैंड में लगा कर टीवी की तरह प्रयोग कर सकते हैं।

पढ़ें: फेसबुक मैसेंजर पर अब भेजें ऑडियो मैसेज

ऐसे ही कीबोर्ड को साफ करने के लिए अगर आप स्‍टीकर का प्रयोग करें तो कीबोर्ड के अंदर जमी हुई गंदगी उसमें आसानी से चिपक कर निकल जाएगी। इन सभी के अलावा कई और ढेरों तरीके हैं जो आपकी लाइफ को आसान बना देंगे।

Ear Plug

Ear Plug

इयर प्‍लग की रबर अगर खराब हो गई है तो इसके लिए पूरे इयरप्‍लग को मत फेकिंग बल्‍कि बाजार में इसके लिए अलग से इयर प्‍लग रबर आपको मिल जाएगी। 

Spring

Spring

चार्जर के वॉयर को मुड़ने और टूटने से बचाने के लिए उसमें बॉलपेन की स्‍प्रींग प्रयोग कर सकते हैं।

Selfi

Selfi

अगर आप अपनी सेल्‍फी लेना चाहते हैं तो फोन का कैमरा ऑन करने के बाद हेडफोन के वाल्‍यूम रॉकर बटन से फोटो क्‍लिक कर सकते हैं।

Cassette holder

Cassette holder

अगर आपके पास पुराना कैसेट कवर पड़ा है तो उसे फोन स्‍टैंड के बना सकते हैं।

ATM card

ATM card

पुराने एटीएम कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड को फोन स्‍टैंड की तरह प्रयोग कर सकते हैं।

ATM card

ATM card

कार्ड को हेडफोन वॉयर लपेटने के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं।

 

 

Purse holder

Purse holder

अगर आप चाहें तो अपनी पर्स को भी जरूरत पड़ने पर फोन स्‍टैंड बना सकते हैं।

Hair clip

Hair clip

बालों में लगाने वाली हेयर क्‍लिप को फोन होल्‍डर की तरह यूज़ कर सकते हैं। 

Toilet paper

Toilet paper

टॉयलेट पेपर होल्‍डर को आप फोन स्‍टैंड की तरह जरूरत पड़ने पर प्रयोग कर सकते हैं।

Wood holder

Wood holder

लकड़ी का होल्‍डर न सिर्फ आपको मार्केट में उपलब्‍ध होल्‍डर से सस्‍ता पड़ेगा बल्‍कि इसे चाहें तो घर पर भी बनवा सकते हैं। 

Lego holder

Lego holder

लीगो एक पॉपुलर गेम है जिसे दुनिया भर में पसंद किया जाता है। लीगो को आप आईफोन टैब स्‍टैंड की तरह प्रयोग कर सकते हैं। 

Hanger stand

Hanger stand

हैंगर को आप अपनी पीसी मॉनीटर स्‍क्रीन की तरह प्रयोग कर सकते हैं इसके लिए आपको बस थोड़ा हैंगर एडजस्‍ट करने की जरूरत पड़ेगी। 

Cup speaker

Cup speaker

अगर आपकी ऑफिस ड्रॉर में पूराने कप पड़े हुए हैं तो उन्‍हें आप अपने आईफोन स्‍पीकर की तरह प्रयोग कर सकते हैं। 

Solar charger

Solar charger

आप घर में ही सोलर चार्जर बना सकते हैं इसके लिए बस आपके पास एक सोलर प्‍लेट होनी चाहिए और एक खाली बाक्‍स सोलर प्‍लेट को बॉक्‍स में लगा कर आप अपना सोलर चार्जर बना सकते हैं। 

Extension

Extension

अगर आपके आप कोई खाली बॉक्‍स पड़ा है तो उस बॉक्‍स को आप वॉयर एक्‍टेंशन की तरह प्रयोग कर सकते हैं। 

Paper phone holder

Paper phone holder

अगर आपका चार्जर काफी ऊपर लगा है तो पेपर को दो हिस्‍सों में बांट कर आप फोन को आसानी से चार्ज कर सकते हैं। 

Clip holder

Clip holder

कार में ट्रवल करते समय आप फाइल क्‍लिप को मोबाइल होल्‍डर की तरह प्रयोग कर सकते हैं। 

Clip wire holder

Clip wire holder

इसके अलावा फाइल क्‍लिप को आप वॉयर फोल्‍ड करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं। 

Decorate you charger

Decorate you charger

अगर आप अपने चार्जर को सजाना चाहते हैं तो इसके लिए स्‍पार्कल नेलपॉलिश का प्रयोग कर सकते हैं। 

Lego Keychain

Lego Keychain

लीगो को आप अपनी कीचेन की तरह प्रयोग कर सकते हैं। 

 
Best Mobiles in India

English summary
Life hacks are all the rage these day, which is why we're more than happy to point out the simplest ones that have been hiding in plain sight.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X