टेक टिप्‍स जो आसान बनाएं आपकी लाइफ

By Rahul
|

हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में हर काम को करने के लिए शार्टकट अपनाते हैं, अगर शार्टकट से भी काम नहीं चलता तो उस काम को नए सिरे से करना शुरु कर देते हैं। ऐसे ही हमारे आसपास ढेरों गैजेटों का ढेर लगा रहता है जिन्‍हें कुछ समय बाद हम यूज़ करके फेंक देते हैं लेकिन आपने कई बार देखा होगा पुराने गैजेट भी कभी-कभी हमारे काफी काम आते हैं।

हम आपको आज कुछ ऐसी ट्रिक्‍स के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने घर में पड़े पुराने सामान को नए तरीके से प्रयोग कर सकते हैं।

हेडफोन कप

हेडफोन कप

अगर आपका हेडफोन कानों में ठीक से फिट नहीं होता तो इसके लिए हेडफोन बदलने से अच्‍छा है उसके कप बदल लें। 

2

2

चार्जर के वॉयर को मुड़ने और टूटने से बचाने के लिए उसमें बॉलपेन की स्‍प्रींग प्रयोग कर सकते हैं। 

3

3

अगर आप अपनी सेल्‍फी लेना चाहते हैं तो फोन का कैमरा ऑन करने के बाद हेडफोन के वाल्‍यूम रॉकर बटन से फोटो क्‍लिक कर सकते हैं। 

4

4

अगर आपके पास पुराना कैसेट कवर पड़ा है तो उसे फोन स्‍टैंड के बना सकते हैं। 

5

5

पुराने एटीएम कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड को फोन स्‍टैंड की तरह प्रयोग कर सकते हैं। 

6

6

या फिर उसे हेडफोन वॉयर लपेटने के लिए प्रयोग कर सकते हैं। 

7

7

अगर आप चाहें तो अपनी पर्स को भी जरूरत पड़ने पर फोन स्‍टैंड बना सकते हैं। 

8

8

या फिर हेयर पिन को फोन के पीछे लगा कर स्‍टैंड की तरह प्रयोग कर सकते हैं। 

9

9

अगर आप फोन को हमेशा कैरी करते हैं तो टॉयलेट में टॉयलेट पेपर होल्‍डर में भी अपना फोन रख सकते हैं। 

10

10

अपने लीगो ब्रिक्‍स से टैबलेट स्‍टेंड बना सकते हैं। 

11

11

हैंगर को टैबलेट स्‍टैंड बना सकते हैं। 

12

12

पुराने प्‍लास्‍टिक के ग्‍लास को फोन के स्‍पीकर के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। 

13

13

कार्ड बोर्ड को काट कर चार्जिंग होल्‍डर बना सकते हैं। 

14

14

अगर आप कार में जीपीएस का प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो उसे अपने ग्‍लास होल्‍डर के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। 

15

15

हैंडबैंड को मोबाइल होल्‍डर बना सकते हैं। 

16

16

फाइल पिन को अपने इयरबड रोलिंग के लिए प्रयोग कर सकते हैं। 

 
English summary
It doesn’t have to take your life savings or a soldering iron to make using all those fancy electronics so much better.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X